विज्ञापन

MP Top 10 News: मिराज क्रैश, 25 हजार मुर्दे ले रहे हैं राशन, कुंभ श्रद्धालुओं की मौत! पढ़िए प्रमुख खबरें

Top 10 News Today: मध्य प्रदेश की हर दिन की शीर्ष प्रमुख खबरों के लिए NDTV MPCG ने MP टॉप 10 न्यूज की शुरुआत की है. इसे हर दिन शाम 8 बजे पब्लिश किया जा रहा है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से बाखबर रहने के लिए जरूर पढ़ते रहिए एमपी टॉप 10 न्यूज.

MP Top 10 News: मिराज क्रैश, 25 हजार मुर्दे ले रहे हैं राशन, कुंभ श्रद्धालुओं की मौत! पढ़िए प्रमुख खबरें
MP Today News: मध्य प्रदेश की आज की प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh Top 10 News: मध्य प्रदेश के लिहाज आज का बड़ी खबरों वाला रहा. जहां एक ओर शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. वहीं सीएम मोहन 9वें टाइगर रिजर्व को लेकर बड़ा अपडेट दिया. चौंकाने वाली खबर ग्वालियर से भी आयी. यहां 25 हजार 'मुर्दे' राशन ले रहे हैं. वहीं भोपाल में आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज की स्मृति में स्मारक बनाने का ऐलान हुआ. इंदौर में नकली नोटों का जखीरा प्राप्त हुआ. उज्जैन में जनपद पंचायत सीईओ का अपहरण हो गया लेकिन समय रहते उनका रेस्क्यू कर लिया गया. आइए देखते हैं टॉप की खबरें.

1. MP का 9वां टाइगर रिजर्व बनेगा माधव नेशनल पार्क : CM मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि मध्यप्रदेश, वन्यजीव संरक्षण में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. माधव टाइगर अभयारण्य जल्द ही राज्य का 9वां टाइगर रिज़र्व बनेगा, जिससे चंबल अंचल में वन्यजीवों की समृद्धि बढ़ेगी. हाल ही में कूनो में 5 और चीते छोड़े गए हैं. 

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : MP का 9वां टाइगर रिजर्व बनेगा माधव नेशनल पार्क, CM मोहन यादव ने कहा चंबल अंचल में बढ़ेंगे वन्यजीव

2. महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी से बस की जोरदार टक्कर

 मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ उत्तर प्रदेश में आज 6 फरवरी गुरुवार की सुबह फिर एक बड़ा हादसा हो गया है. बस और टैक्सी की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में टैक्सी में सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई है, जबकि सभी 10 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. ये सभी यात्री प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौट रहे थे. हादसा कानपुर-लखनऊ हाईवे के आगजैन इलाके में हुआ है.  

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी से बस की जोरदार टक्कर, पिता-पुत्री की मौत, 10 घायल

3. CM मोहन का ऐलान, भोपाल में बनेगा आचार्य विद्यासागर जी महाराज का स्मारक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस के अवसर पर कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की स्मृति में भोपाल में एक बेहतर स्थान बनाएंगे, जो उनकी आध्यात्मिक विरासत, त्याग, तपस्या और ज्ञान को सहेजते हुए जनमानस को प्रेरणा प्रदान करेगा.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : CM मोहन का ऐलान, भोपाल में बनेगा आचार्य विद्यासागर जी महाराज का स्मारक, स्मृति दिवस पर किया नमन

4. ग्वालियर संभाग में हर महीने 25 हजार 'मुर्दे' आते हैं गेहूं-चावल लेने!

मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग में करीब 25 हजार ऐसे लोग नियमित तौर पर राशन ले रहे हैं जिन्हें इस दुनिया को ही अलविदा कहे सालों बीत गए हैं. चौंकिए नहीं...'मुर्दों' के द्वारा राशन लेने का घालमेल खुद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जांच में सामने आया है. विभाग की जांच में सामने आया है कि ग्वालियर संभाग में सबसे ज्यादा मुरैना और फिर ग्वालियर में मरे हुए लोग राशन ले रहे हैं. अकेले ग्वालियर में ये संख्या 4 हजार 841 है, जिससे विभाग को हर महीने 7.79 लाख रुपये की चपत लग रही है. इससे विभाग को हर महीने 242 क्विंटल गेहूं-चावल का नुकसान हो रहा है.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : NDTV Exclusive: ग्वालियर संभाग में हर महीने 25 हजार 'मुर्दे' आते हैं गेहूं-चावल लेने! सरकार की जांच में हुआ ये खुलासा

5. शिवपुरी में सेना का विमान हुआ क्रैश, इस हाल में मिला पायलट

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां ग्वालियर और शिवपुरी के सीमावर्ती इलाके में अचानक से एयरफोर्स का जेट क्रैश हो गया. शिवपुरी ज़िले के  जिले के करैरा मे हुई इस घटना में पायलट ने अपने आप को बचाने के लिए गलायडर की मदद से छलांग लगाईं. हादसे में पायलट घायल तो हुआ लेकिन आस-पास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर फ़ौरन उसे रेस्क्यू किया. 

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : शिवपुरी में सेना का विमान हुआ क्रैश, हवा में धुआं देख दहल उठे लोग, इस हाल में मिला पायलट

6. मध्य प्रदेश में घूम रहे हैं 20- 22 लाख रुपए के नकली नोट

इंदौर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़े नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. 20-22 लाख रुपए मूल्य के 200-500 रुपए के नकली नोट बनाकर बेच चुके गैंग को लाखों के नकली नोट और नकली नोट बनाने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरोह नकली नोट बनाकर दूसरे राज्यों में भी बेचता था.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : मध्य प्रदेश में घूम रहे हैं 20- 22 लाख रुपए के नकली नोट, इंदौर पुलिस ने किया बड़े फेक करेंसी गैंग का खुलासा

7. गरीब कैदियों की मदद में MP देश का टॉपर

सीएम हाउस (CM House) में हुई जेल (Jail) एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि गरीब कैदियों को जमानत एवं जुर्माना अदा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है. इस दौरान सीएम ने विभागीय अधिकारियों को राज्य की जेलों में बंदियों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने और उनके बौद्धिक एवं चारित्रिक सुधार की गतिविधियों को गति देने के निर्देश दिए.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : Good News: गरीब कैदियों की मदद में MP देश का टॉपर, CM मोहन यादव ने कहा- ऐसे अग्रणी बना मध्यप्रदेश

8. CEO का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा

मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर है. नीमच में कुछ लोगों ने जावद जनपद पंचायत के सीईओ को किडनैप कर लिया था. उसके बाद CEO का रेस्क्यू किया गया है. नागदा में उज्जैन और नीमच पुलिस ने घेराबंदी कर सीईओ को छुड़ाया है.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : देखिए दो जिलों की पुलिस का Live एक्शन...CEO का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा

9. भारत भवन में महाभारत! द्रौपदी के नजरिए से देखिए अग्निसुता द्रौपदी

भारत रंग महोत्सव के 25वें संस्करण के अंतर्गत भोपाल के भारत भवन में शुरू हुए 5 दिवसीय समारोह का पहला नाटक 'अग्निसुता द्रौपदी' अपनी अनोखी प्रस्तुति के लिए खास रहा. मोहन जोशी द्वारा लिखित और जॉय मैस्नम के निर्देशन में प्रस्तुत यह नाटक महाभारत की कहानी को द्रौपदी के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करता है. 95 मिनट के इस नाटक ने अंतरंग में दर्शकों को भावुक और मंत्रमुग्ध कर दिया. 

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : Bharat Rang Mahotsav: भारत भवन में महाभारत! द्रौपदी के नजरिए से देखिए अग्निसुता द्रौपदी

10. हेमंत कटारे ने पेश कर दिया 'धनकुबेर' सौरभ शर्मा से जुड़ा ये अहम दस्तावेज

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग का बहु चर्चित धन कुबेर पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का नाम प्रदेश भर में चर्चित है. वहीं, सौरभ मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. कभी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी तो कभी उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे इस मुद्दे पर कोई न कोई बयान देते ही रहते हैं. अब एक बार फिर कटारे ने बीजेपी पूर्व सीएम उमा भारती के पूर्व में दिए गए बयान को दोहराते हुए सवाल खड़े किए हैं.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पेश कर दिया 'धनकुबेर' सौरभ शर्मा से जुड़ा ये अहम दस्तावेज, उमा भारती को कहा- बुआ आपके साहस को प्रणाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close