Miracle Baba MP : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बुधवार को खरगोन (Khargone) जिले के भट्टयाण आश्रम में जाकर सियाराम बाबा के चरणों में श्रद्धा अर्पित की. उन्होंने बाबा की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी. CM यादव ने कहा कि इस पवित्र स्थान पर सियाराम बाबा का समाधि स्थल बनाया जाएगा और भट्टयाण में नर्मदा नदी का घाट भी बनेगा. इसके अलावा, भट्टयाण को एक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
CM यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा,
पूर्व CM शिवराज सिंह ने भी जताया शोक
केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा, ❝ सुप्रसिद्ध संत सियाराम बाबा के देवलोकगमन की खबर से दिल भारी हो गया. वह नर्मदा मैया के परम भक्त थे और मोक्षदा एकादशी के दिन नर्मदा के तट पर उन्होंने देह त्याग दिया है. उनके विचार और उपदेश हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेंगे. श्रद्धेय बाबा जी के चरणों में प्रणाम. ❞
सुप्रसिद्ध संत, परम पूज्य सियाराम बाबा जी के देवलोकगमन के समाचार से हृदय स्तब्ध है। वह नर्मदा मैया के परम भक्त थे और आज मोक्षदा एकादशी पर नर्मदा मैया की ही गोद में उन्होंने देह त्यागी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 11, 2024
महाराज जी के विचार, शिक्षाएं और उपदेश सदैव हमें मार्गदर्शित करते रहेंगे। श्रद्धेय महाराज जी… pic.twitter.com/bkyqhlnHB4
जानिए कौन थे मशहूर संत सियाराम बाबा ?
निमाड़ के बड़े संत सियाराम बाबा का निधन बुधवार सुबह भट्टयाण आश्रम में हुआ. बता दें कि वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और CM यादव के निर्देश पर खरगौन जिला प्रशासन ने उनका इलाज शुरू किया था. बाबा की इच्छा के अनुसार, भट्टयाण आश्रम में डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही थी. संत सियाराम बाबा की आयु 117 साल थी. उनका देवलोकगमन होने की खबर सुनते ही भक्तजन भट्टयाण आश्रम में उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे.
ये भी पढ़ें :
ब्रह्मलीन हुए 117 वर्षीय संत सियाराम ! 'चमत्कारी बाबा' के दर्शन की CM मोहन की थी योजना, लेकिन...