MP के सभी टाइगर रिजर्व में मोबाइल पूरी तरह बैन, इस एरिया में नहीं ले जा सकेंगे, आदेश आज से लागू 

मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान अब मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य के सभी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में मोबाइल प्रतिबंधित कर दिए गए हैं. वन विभाग का मानना है कि इससे वन्यजीवों की सुरक्षा और गतिविधियों पर पड़ने वाला असर कम होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए मोबाइल फोन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. यह फैसला आज मंगलवार 16 दिसंबर से सतपुड़ा, पेंच, कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना सहित प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में लागू होगा. जंगल सफारी पर जाने से पहले पर्यटकों को अपने मोबाइल या तो गेट पर जमा कराना होगा या फिर जिप्सी में मौजूद गाइड के पास रखना अनिवार्य होगा.

'प्रेम में मुक्ति नहीं, मृत्यु है': प्रेमिका SI को सरप्राइज देने पहुंचा वकील, कमरे में आरक्षक के साथ देखा तो दी जान, 30 को थी शादी

यह आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा 17 नवंबर को T.N. Godavarman बनाम यूनियन ऑफ इंडिया मामले में दिए गए निर्देश के बाद लागू किया गया है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव शुभरंजन सेन ने इस संबंध में सभी टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पर्यटन क्षेत्र के भीतर मोबाइल फोन का उपयोग नहीं किया जाएगा.

डॉ प्रभात का कमाल: 15 लाख की मशीन की जरूरत खत्म, 80 रुपये के 'फॉलिस कैथेटर' से बच्चों की आहार नली में फंसा सिक्का निकलेगा

Advertisement

वन्य प्राणियों की सुरक्षा को खतरा  

वन विभाग का कहना है कि मोबाइल फोन के कारण जंगल में रहने वाले वन्य प्राणियों की गतिविधियों में बाधा आती है. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के दौरान कई बार सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो जाता है. मोबाइल की लाइट, साउंड और लगातार होने वाली हलचल से वन्यजीव विचलित होते हैं, जिससे उनके स्वाभाविक व्यवहार पर असर पड़ता है.

नागिन से मिलने आता था नाग…सागर की कॉलोनी में एक महीने से दहशत, 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकला कोबरा जोड़ा

Advertisement

व्यवस्था सख्ती से लागू की जाएगी

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार कोर क्षेत्र में मोबाइल उपयोग पर रोक लगाई गई है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मढ़ई, चूरना और पचमढ़ी पनारपानी कोर एरिया में यह व्यवस्था सख्ती से लागू की जाएगी. सभी रेंज अधिकारियों और गाइड को इसके निर्देश दे दिए गए हैं. 

Fake Income Tax Raid: फर्जी आयकर अधिकारी बनकर पैथोलॉजिस्ट के घर छापा, 26 दिन बाद FIR, 5 संदिग्ध गिरफ्तार