MP Teachers Salary Hike: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने मकर संक्रांति से पहले प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. मंगलवार को सीएम यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने प्रदेश के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पढ़ाने वाले एलडीटी (सहायक शिक्षक) और यूडीटी (उच्च श्रेणी शिक्षक) के लिए चौथा क्रमोन्नति वेतनमान लागने करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. इस योजना के लिए 322.34 करोड़ रुपेय की राशि स्वीकृत की गई है.
किसका कितना बढ़ेगा वेतन?
एलडीटी शिक्षकों का वर्तमान ग्रेड पे 3600 रुपये हैं, नए ग्रेड पे में यह बढ़कर 4200 हो जाएगा. इससे हर महीने 3 से 5 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी. इसी तरह यूडीटी शिक्षकों का वर्तमान ग्रेड पे 4200 है जो बढ़कर 4800 के करीब हो जाएगा. इससे 4 से 6 हजार रुपये हर महीने बढ़ सकते हैं.
कब से होगा लागू फैसला?
Success Story: पिता का निधन, बेटी ने सब संभाला, ऑपरेशन के बाद दर्द में दिया MPPSC का एग्जाम, आई 38वीं रैंक; परिधि की कहानी
एरियर कब से और कितना मिलेगा?
जिन सहायक और उच्च श्रेणी शिक्षक की 35 साल की नौकरी जुलाई 2023 से पहले पूरी हो गई है, उन्हें शुरुआत से लेकर अब तक का पूरा एरियर मिलेगा. यह 1.50 लाख के आसपास हो सकता है. वहीं, जिनकी 35 साल की नौकरी 2025 से 2026 के बीच पूरी होगी, उन्हें उस तारीख से एरियर का लाभ मिलेगा. रिटायर हो चुके शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा या नहीं यह अभी साफ नहीं है.