
MP School Time Change: अप्रैल माह में ही गर्मी में अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. इधर, मौसम विभाग ने भी मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल, रतलाम में बीते दिन तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लू और गर्मी के चलते लोगों को घरों से निकलना काफी मुश्किल हो गया है. वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए रतलाम के कलेक्ट्रेट ने स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है.
रतलाम कलेक्टर ने सभी बोर्ड को दिए निर्देश
रतलाम में लगातार तापमान बढ़ रहा है. मंगलवार को सुबह ही तेज धूप निकली. तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. प्रयागराज में लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. सभी बोर्ड के स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश दिया गया है.

MP School Timing: भीषण गर्मी के चलते रतलाम के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है.
रतलाम का तापमान लगातार बढ़ रहा
मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल माह में अभी से तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. आने वाले दिनों तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार कर जाएगा. वहीं रात में तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. रतलाम के लोगों को भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ रहा है. चिलचिलाती धूप के चलते दोपहर में सड़कें सूनी पड़ गई. वहीं लोगों को घरों से निकलना काफी मुश्किल हो गया है.
MP के इन जिलों में बदल गया स्कूल खुलने का समय
बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन, रतलाम, भोपाल, ग्वालियर समेत 29 जिले लू के चपेट में है. वहीं भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए रतलाम के साथ-साथ उज्जैन और सीहोर में भी स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है. यहां भी सभी बोर्ड के स्कूल कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है.