विज्ञापन

STF का बड़ा खुलासा, 2280 करोड़ रुपये का फ्रॉड कर यहां बनाया साम्राज्य, सामने आया इंटरनेशनल कनेक्शन

MP News: गिरोह के सरगना विदेश में हैं. वहीं से वो अपना पूरा कारोबार संचालित करते, हर ठगी के बाद कमीशन की रकम मिलती. राशि को कन्वर्ट कर दुबई भेजते. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं में भी मामले दर्ज किए है. आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में इसी तरह के 16 अन्य केस दर्ज हैं.

STF का बड़ा खुलासा, 2280 करोड़ रुपये का फ्रॉड कर यहां बनाया साम्राज्य, सामने आया इंटरनेशनल कनेक्शन
MP News: 2280 करोड़ रुपये की ठगी में STF का बड़ा खुलासा

MP News; 2280 Crore Investment Fraud Gang: मध्यप्रदेश में 2280 करोड़ की ठगी मामले में एसटीएफ (STF) की जांच में बड़ा खुलासा. ठगी की रकम 2300 करोड़ के पार पहुंच गई है. ठगी के पैसे से आरोपियों ने दुबई में अपना साम्राज्य खड़ा किया है. STF को जांच में इनपुट मिला कि आरोपियों ने दुबई में कई प्रॉपर्टी खरीदी है. मामले में अब ED ने जांच शुरू की है, जल्द आरोपियों को लेकर लुक आउट नोटिस जारी हो सकता है. मध्यप्रदेश एसटीएफ केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है, आरोपियों को दुबई से भारत लाने की तैयारी की जा रही है.

10 राज्यों में ठगी के शिकार, ऐसे डालते थे जाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 राज्यों के सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है. फिलहाल, इस पूरे मामले में 17 आरोपी बनाए गए हैं. जिसमें से मदन मोहन कुमार और दीपक शर्मा को ही गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है.

आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर धोखाधड़ी करते थे. इन्वेस्टमेंट का लालच देते और 6 से 8 प्रतिशत का लालच देकर लोगों को अपने जाल मे फंसाते थे.

जालसाज लोगों को मुनाफे का लालच देकर ठगी करते थे, हैरत की बात यह है कि पूरे देश में कहीं भी आरोपियों का ऑफिस नहीं था. जानकारी के मुताबिक गैर पंजीकृत YORKER FX, YORKER CAPITAL नाम की कंपनी में BOTBRO ट्रेडिंग से अधिक मुनाफा देने का लालच देकर निवेशकों से धोखाधड़ी की गई है. इस मामले में कुल 17 आरोपियों के शामिल होने का खुलासा हुआ है. ठगी की यह रकम आरोपियों ने 16 खातों में मिली है. एसटीएफ ने कारवाई करते हुए 90 करोड़ रुपए सीज कर दिए हैं. इन्हें आरोपी विदेशी खातों में ट्रांसफर करने की तैयारी में थे.

इनमें से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये लोग निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. अब तक जो जानकारी सामने आई है इसके मुताबिक 2280 करोड़ का फर्जीवाड़ा के ट्रांजैक्शन सामने आया है. 

दरअसल ये लोग लोगों को अपने जाल में फंसाकर निवेश के नाम पर  धोखाधड़ी करते थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के जरिए  इन्वेस्टमेंट का लालच देते थे. इसके लिए इन आरोपियों ने रोबोटिक सिस्टम का सॉफ्टवेयर डेवलप किया था. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. आरोपियों के विदेश में भी सुपर लग्जरी लाइफ और सुपर हाई इन्वेस्टमेंट का भी खुलासा हुआ है. बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: Bhopal Online Fraud: 2280 करोड़ की ठगी का बड़ा खुलासा, दो आरोपी Arrested

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Supervisor Result 2025 Cut Off List: एमपी महिला पर्यवेक्षक परीक्षा के परिणाम में ST, SC और OBC का कितना गया कटऑफ, यहां देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें : Man vs Snake: बालाघाट में सर्पदंश की घटना; तड़प-तड़प कर मर गया सांप, जिंदा बच गया इंसान, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Supervisor Result 2025: CM मोहन यादव ने चयनित महिला पर्यवेक्षकों को दी बधाई, नई नौकरियों के लिए ये कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close