विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2023

 MP Railway News: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेन रद्द, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

अगर आप भी आगामी दिनों में रेल यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो शायद आपको इसे बदलना पड़ जाए. भारतीय रेलवे के कई रूट पर ट्रेन कैंसिल होने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

 MP Railway News: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेन रद्द, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट
(फाइल फोटो)

अगर आप भी आगामी दिनों में रेल यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो शायद आपको इसे बदलना पड़ जाए. भारतीय रेलवे के कई रूट पर ट्रेन कैंसिल होने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ताजा खबर के मुताबिक, पश्चिम मध्य रेल से शुरू/ टर्मिनेट होने वाली  06 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. यह फैसला रेल प्रशासन की तरफ से लिया गया है. मालूम हो कि पश्चिम मध्य रेल पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसी के साथ अब तमाम यात्री नए सिरे को अपने सफर को लेकर प्लान बनाने में जुट गए हैं. ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि किस तारीख पर चलने वाली कितनी ट्रेनों को रद्द किया गया है. आइए आपको बताते हैं: 

तय की गई तारीखों में पश्चिम मध्य रेल पर चलने वाली कैंसिल ट्रेन 

1-  गाड़ी संख्या 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 16 सितंबर से 23 सितंबर 2023 तक दोनों तरफ से बंद रहेगी. 
2-  गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस 16 सितंबर 2023 से 18 सितंबर 2023 तक  निरस्त रहेगी. 
3-  गाड़ी संख्या 18235 भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 18 सितंबर 2023 से 20 सितंबर 2023 तक  निरस्त रहेगी. 
4-  गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस दिनांक 16 सितंबर 2023 से 23 सितंबर 2023 तक निरस्त रहेगी. 
5- गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 17 सितंबर 2023 से 24 सितंबर 2023 तक निरस्त रहेगी. 
6-  गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल दिनांक 16 सितंबर 2023 से 19 सितंबर 2023 तक निरस्त रहेगी. 
7-  गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी–कटनी मेमू स्पेशल दिनांक 17 सितंबर 2023 से 20 सितंबर 2023 तक निरस्त रहेगी. 
8-  गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल दिनांक 16 सितंबर 2023 से 23 सितंबर 2023 तक निरस्त रहेगी. 
9-  गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल  दिनांक 16 सितंबर 2023 से 23 सितंबर 2023 तक निरस्त रहेगी. 

ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश : आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार, जानिए एकात्म धाम में क्या-क्या बना रही शिवराज सरकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
 MP Railway News: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेन रद्द, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close