विज्ञापन

MP राहुल सिंह लोधी: सांसद ने क्‍यों जारी की फैमिली मेंबर की सूची? बोले-“मेरे परिवार में केवल इतने ही लोग हैं”

Rahul Singh Lodhi Family: सागर के बांदरी में अवैध उत्खनन मामले में अफवाहों के बीच सांसद राहुल लोधी ने अपने परिवार की स्पष्ट सूची जारी की. उन्होंने कहा कि उनके परिवार में केवल छह सदस्य हैं और किसी बाहरी व्यक्ति की गतिविधियों के लिए वे जिम्मेदार नहीं हैं.

MP राहुल सिंह लोधी: सांसद ने क्‍यों जारी की फैमिली मेंबर की सूची? बोले-“मेरे परिवार में केवल इतने ही लोग हैं”

Rahul Singh Lodhi Family: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांदरी क्षेत्र में वन विभाग की हालिया छापामार कार्रवाई के बाद अवैध उत्खनन का मामला 0राजनीतिक रंग पकड़ता जा रहा है. कार्रवाई के दौरान पकड़े गए एक आरोपी को लेकर चर्चा चली कि उसका संबंध दमोह सांसद राहुल लोधी से है. मामले के बढ़ते विवाद पर सांसद ने स्वयं आगे आकर स्थिति स्पष्ट की और कानूनी रूप से लिखित बयान जारी किया.

सांसद राहुल लोधी ने अपने अधिवक्ता रामलाल उपाध्याय के माध्यम से जारी सूचना में कहा कि उनका परिवार सीमित है और किसी भी बाहरी व्यक्ति की गतिविधियों से उन्हें जोड़ना गलत और अपमानजनक है. उन्होंने स्पष्ट किया,

“मेरे परिवार में केवल छह सदस्य हैं – मां, पत्नी, दो बेटियां और दो बहनें. इनके अलावा किसी व्यक्ति की किसी भी गतिविधि के लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं.”-सांसद राहुल लोधी

सांसद ने आगे कहा कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों की संपत्ति और कार्यों का बंटवारा पहले ही हो चुका है और वे सभी अपने-अपने व्यवसाय, खेती या राजनीतिक गतिविधियों में स्वतंत्र रूप से लगे हुए हैं. ऐसे में किसी तीसरे व्यक्ति के कार्यों से उन्हें जोड़ना भ्रामक और असत्य है. 

सांसद राहुल स‍िंह का पर‍िवार 

1. राहुल स‍िंह लोधी खुद
2. राजकुमारी स‍िंह माता 
3. राधिका स‍िंह रानू पत्‍नी 
4. संस्‍था सिंह बेटी 
5. संभावी स‍िंह बेटी 
6. ऋुतु स‍िंह पत्‍नी देवेंद्र स‍िंह राजपूत बहन 
7. रचना स‍िंह पत्‍नी ज‍ितेंद्र स‍िंह बहन

जारी कानूनी सूचना में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि भविष्य में इन छह सदस्यों के अलावा किसी व्यक्ति के किसी भी कार्य में उनका नाम जोड़ा गया, तो वे इसे अपनी छवि और सम्मान के खिलाफ मानेंगे और कानूनी कार्रवाई का अधिकार सुरक्षित रखेंगे.

गौरतलब है कि हाल ही में वन विभाग ने बांदरी क्षेत्र में अवैध उत्खनन के लिए बड़ी कार्रवाई की थी. इसके बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में अफवाहें फैल गईं कि पकड़ा गया आरोपी सांसद का रिश्तेदार है. इन चर्चाओं को विराम देने के लिए सांसद लोधी ने अपने परिवार की सूची सार्वजनिक करते हुए कहा कि “मेरा कुटुंब बड़ा अवश्य है, लेकिन मेरे वास्तविक पारिवारिक दायरे में केवल छह सदस्य ही शामिल हैं.” 

यह भी पढ़ें- Nagarjun Gowda: डॉक्‍टरी छोड़ IAS बने, प्‍यार के ल‍िए मण‍िपुर भी छोड़ा, अब सरकार को लगाया करोड़ों का चूना!

यह भी पढ़ें- कर्मचारी को आया हार्ट अटैक, मालिक मदद करने की बजाय मोबाइल चलाता रहा, घटना CCTV में कैद

यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरी सभा में क‍िससे कहा-I Love You Too? मोहब्बत के रिश्ते की परिभाषा भी बताई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close