
MP Police Constable Recruitment: मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. आरक्षक बनने के लिए प्रदेश के 9 लाख युवाओं ने रूचि दिखाई है. 7500 पदों के लिए भर्ती होगी. इसमें सबसे खास बात ये है कि 9 लाख युवाओं में इंजीनियर्स, पीएचडी होल्डर्स भी शामिल हैं.
29 सितंबर तक मंगाए गए थे आवेदन
दरअसल मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने (MPESB) ने राज्य पुलिस विभाग (MP Constable bharti) में 7500 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए 15 सितंबर 2025 से आवेदन मंगवाए थे. इसके लिए 29 सितंबर तक आवेदन लिए गए. अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार करने के लिए 04 अक्टूबर तक का समय दिया गया था.
7500 पदों के लिए 9 लाख आवेदनआरक्षक के 7500 पदों के लिए 9 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 1 पद के लिए 130 आवेदन हुए हैं. आवेदकों में 12 हजार इंजीनियर, 52 हजार पोस्ट ग्रेजुएट, 33 हजार ग्रेजुएट, 42 PHD होल्डर्स शामिल हैं.
10 अक्टूबर को होगी परीक्षा
एमपी पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 10 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी.