Interstate Arms Smuggler Gang: महिला हथियार तस्कर ये शब्द सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा. लेकिन तस्करी की दुनिया में भी अब महिलाओं की एंट्री हो चुकी है. क्योंकि एमपी की बुरहानपुर पुलिस ने एक महिला हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई महिला अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गैंग की सदस्य भी है. बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देश पर एएसपी अंतरसिंह कनेश ,एसडीओपी पुलिस नेपानगर निर्भय सिंह ने महिला तस्कर पिंकी बाई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बीते 9 नवंबर को पुलिस थाना खकनार को मुखबिर से सूचना मिली थी. थाना क्षेत्र के नायर फाटा डोईफोडिया में एक महिला अवैध पिस्टल लेकर पहुंची थी. इसके बाद, तुरंत पुलिस का दल मौके पर पहुंच गया. महिला को रोकर पूछताछ की, तो उसने अपना नाम पिंकी बाई निवासी शाहगंज उत्तर प्रदेश बताया. महिला के थैले की जब जांच की, तो उसमें हस्त निर्मित पिस्टल थी. इसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ 662- 2024 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-ब)(अ) में मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- ग्वालियर हत्याकांड: पंजाब के शूटरों ने मारी थी गोली, कनाडा में रह रहे मोस्टवांटेड अर्शदीप दल्ला से है कनेक्शन!
आरोपी महिला के कब्जे से ये सब जब्त
पुलिस आरोपी महिला से और पूछताछ कर अवैध हथियारों का स्त्रोत और उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने बताया आरोपी महिला के कब्जे से 4 अवैध देसी पिस्टलें और 4 मैगजीन शामिल हैं. उनकी अनुमानित बाजार मूल्य 68000 रुपए आंका गया. इसके अलावा एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया, जिसका बाजार मूल्य 10 हजार रुपए आंका गया.
ये भी पढ़ें- Jabalpur में नाबालिग भाई ने अपनी ही बहन को दे दी दर्दनाक मौत, सामने आई ये वजह