MP Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश से होकर गुजरने वाले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-3) के खराब हिस्से पर ध्यान देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मार्ग के एक हिस्से का निर्माण छह माह पहले 109 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था, लेकिन यह हिस्सा पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि घटिया सामग्री और लापरवाही के कारण यह राजमार्ग जल्दी खराब हुआ, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. पीसीसी चीफ ने पूछा कि क्या गड्ढों की कीमत अब 109 करोड़ हो गई है?
पत्र में क्या कुछ है?
केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखे गए पत्र में पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-3) के इंदौर-खलघाट खंड पर स्थित गणेश घाट के रीअलाइनमेंट हिस्से की अत्यंत चिंताजनक और जर्जर स्थिति है. इस खंड का निर्माण कार्य नवंबर 2024 में 109 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ था. इसकी लंबाई 8.8 किमी तथा चैड़ाई 10.3 मीटर है और अब महज 6 इंच बारिश में ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. इस पर सैकड़ों गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें से कई इतने बड़े हैं कि पूरी कार समा सकती है.
उन्होंने आगे कहा कि निर्माण कंपनी को 5 साल तक इसका रखरखाव करना है, लेकिन रखरखाव के तहत किए गए पैचवर्क की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में है. यह स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला प्रतीत होता है, जहां जनता के करोड़ों रुपये खराब गुणवत्ता वाले निर्माण पर व्यय कर दिए गए हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की मांग है कि नेशनल हाईवे के इस हिस्से में हुए भ्रष्टाचार की तत्काल उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए जाएं और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और रखरखाव में गुणवत्ता नियंत्रण के मानकों को और कड़ा किया जाए.
यह भी पढ़ें : CG Vidhan Sabha: सदन में हंगामा, कांग्रेस का वॉक आउट! नल जल और रेत खनन जैसे मुद्दे उठे, किसने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav Dubai Visit: अब स्पेन की बारी... 'सफल रही दुबई यात्रा'; CM ने तीसरे दिन इनसे की मुलाकात
यह भी पढ़ें : ED Raids: इंदौर में दर्ज हुई थी FIR, अब मुंबई में डब्बा ट्रेडिंग-ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें : Health Warning: समोसा-जलेबी के साथ स्वास्थ्य चेतावनी; एक्सपर्ट ने बताया सावधानी क्यों है जरूरी, जानिए खतरा