Revenue Mega Campaign in MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने कहा है कि किसानों की सुविधा और लंबित राजस्व प्रकरणों (Revenue Case) का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के लिये 18 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व महा अभियान- 2.0 (Rajaswa Maha Abhiyan) संचालित किया जा रहा है. किसानों और आमजन की सहूलियत के लिये पटवारी और मैदानी अमला मुख्यालय पर रह कर दायित्वों का निर्वहन करेंगे. अभियान्तर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों का गंभीरता के साथ समय-सीमा में निराकरण किया जाये.
मंत्री ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री (Revenue Minister of Madhya Pradesh) करण सिंह वर्मा ने बताया कि अभियान (Revenue Maha Abhiyan 2.0) में अविवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 30 दिन में, विवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 150 दिन में किया जायेगा. बंटवारा प्रकरणों के निराकरण की समय-सीमा 90 दिन है और सीमांकन प्रकरणों को 45 दिन में निराकृत करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही नक्शे में तरमीम का कार्य सतत् जारी रहेगा. राजस्व मंत्री ने कहा है कि राजस्व महा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.
अभियान में होगा डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण
राजस्व महा अभियान में एक अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक फसलों का डिजिटल (क्रॉप) सर्वेक्षण किया जायेगा. किसानों के खेत पर जाकर फसल का फोटो खीचकर जानकारी अद्यतन करने के लिये युवाओं का चयन किया जाएगा. चयनित युवाओं को 25 जुलाई तक प्रशिक्षित किया जायेगा.
वरिष्ठ राजस्व अधिकारी करेंगे मैदानी क्षेत्र का दौरा
राजस्व महा अभियान में संभागायुक्त, कलेक्टर (Collector), अपर कलेक्टर (Upper Collector), एसडीएम (SDM) और तहसीलदार मैदानी क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और राजस्व महा अभियान में की जा रही कार्रवाई की मॉनीटरिंग करेंगे.
यह भी पढ़ें : सिंहस्थ 2028: तैयारी में जुटे हैं CM मोहन यादव, कहा- श्रद्धालुओं के लिये सुविधायुक्त बनेंगे क्षिप्रा घाट
यह भी पढ़ें : Employee Commission: एक पद एक वेतन की राह पर MP सरकार, प्रदेश के 5 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा या नुकसान
यह भी पढ़ें : Indian Railway: रंग लायी अश्विनी वैष्णव-विष्णु देव साय की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के ये प्रोजेक्ट जल्द होंगे शुरू