विज्ञापन

MP News Today: पलक गुप्ता बनीं Miss MP, पागल कुत्तों से थर्राया छतरपुर, महाकाल मंदिर की सुरक्षा में चूक

MP Today Latest News Update 19 January 2025: मध्य प्रदेश की हर दिन की शीर्ष प्रमुख खबरों के लिए NDTV MPCG ने MP टॉप न्यूज की शुरुआत की है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से बाखबर रहने के लिए जरूर पढ़ते रहिए एमपी टॉप 10 न्यूज. प्रस्तुत हैं आज के प्रमुख समाचार.

MP News Today: पलक गुप्ता बनीं Miss MP, पागल कुत्तों से थर्राया छतरपुर, महाकाल मंदिर की सुरक्षा में चूक

Madhya Pradesh Top News Today: मध्य प्रदेश में सोमवार को कई बड़ी घटनाएं घटीं. मैहर जिले के छोटे से गांव रामनगर की रहने वाली पलक गुप्ता ने मिस मध्य प्रदेश का खिताब जीत लिया है. वहीं ग्वालियर जिले में रविवार को एक कंप्यूटर इंजीनियर ने बेरोजगारी से तंग आकर सुसाइड कर लिया. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. पढ़ें मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें...


मैहर की पलक गुप्ता ने जीता मिस एमपी का खिताब

मध्य प्रदेश के मैहर (Maihar) जिले के छोटे से गांव रामनगर की रहने वाली पलक गुप्ता (Palak Gupta) ने मिस मध्य प्रदेश (Miss MP 2025) का खिताब जीतकर न केवल अपने शहर, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. हाल ही में आयोजित मिस मध्य प्रदेश 2025 प्रतियोगिता में पलक ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत के बल पर यह खिताब अपने नाम किया. पलक गुप्ता के घर पहुंची एनडीटीवी की टीम ने पलक गुप्ता से बात की.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Miss MP 2025: मैहर की पलक गुप्ता ने जीता मिस एमपी का खिताब, राष्ट्रीय स्तर पर बनाना चाहती हैं ऐसी पहचान

On Duty पुलिसकर्मी ने लगाए सिगरेट के कश

मध्य प्रदेश के मैहर जिले से एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसकर्मी वर्दी में एक सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीते नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी एक हाथ में मोबाइल चला रहा है और दूसरे हाथ से सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए आराम से खड़ा है. ये घटना मैहर जिले के स्टेट बैंक चौराहे की बताई जा रही है. इस इलाके में यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी.

यहां पढ़ें पूरी खबर- On Duty पुलिसकर्मी ने लगाए सिगरेट के कश, वीडियो वायरल होते ही SP ने लिया एक्शन

रोज़गार कंप्यूटर इंजीनियर ने खाया जहर, सुसाइड नोट में क्या लिखा? 

ग्वालियर जिले में रविवार को एक कंप्यूटर इंजीनियर ने बेरोजगारी से तंग आकर सुसाइड कर लिया. बेरोजगार इंजीनियर बेटे के साथ उसकी मां ने भी जहर खाकर जान दे दी. हालांकि पहले खबर आई थी कि इंजीनियर बेटे की मौत के सदमे में मां की जान चली गई, लेकिन अब पुष्टि हुई है कि मां और बेटे दोनों ने सल्फास खाकर सुसाइड किया. सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा, आलमारी में कुछ मम्मी के पैसे रखे हैं, उन्हें बराबर-बराबर चुन्नू , मधू और रौनक को दे देना. साथ ही, यह भी लिखा कि, उसके मरने के बाद भैया और भाभी उसकी लाश को हाथ न लगाएं. ऐसा लगता है कि मृतक भैया और भाभी के रवैये से खुश नहीं था.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Suicide Letter: बेरोज़गार कंप्यूटर इंजीनियर ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा- 'अलमारी में पैसे रखे हैं चुन्नू, मधु और रौनक को बांट देना'

महाकाल मंदिर की सुरक्षा में चूक !

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. सोमवार सुबह एक युवक ने मंदिर के गर्भगृह में घुसकर शिवलिंग को छू लिया. ये घटना तब हुई जब गर्भगृह में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है. इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन समेत सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 8:24 बजे मंदिर के गर्भगृह में पुजारी पूजा कर रहे थे. इसी दौरान दर्शन के लिए आए एक महामंडलेश्वर गर्भगृह से बाहर निकले. उनके साथ आया एक ट्रैक सूट पहने युवक अचानक गर्भगृह में प्रवेश कर गया. पुजारी कुछ समझ पाते, इससे पहले युवक ने शिवलिंग को नमन किया और उसे छू लिया. ये देखकर पुजारियों ने तुरंत उसे पकड़कर बाहर निकाला और मंदिर प्रशासन को इसकी जानकारी दी.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Ujjain : महाकाल मंदिर की सुरक्षा में चूक ! गर्भगृह में युवक ने शिवलिंग को छुआ, मचा हड़कंप


पागल कुत्तों से थर्राया छतरपुर

छतरपुर जिले में इन दिनों पागल हुए आवारा कुत्तों ने त्राहिमाम मचा रखा है. शहर में घूम रहे आवारा लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं. रविवार को एक आवारा कुत्ते ने कुल 35 लोगों को शिकार बनाकर अस्पताल पहुंचा दिया है, जिससे शहरवासी डरे और सहमे हुए रास्तों से गुजर रहे हैं. आवारा कुत्तों से सुरक्षा के लिए नगर पालिका द्वारा हेल्पलाइन पर शिकार हुए लोगों की बढ़ती संख्या ने सवाल उठा दिए हैं. बता दें, हेल्पलाइन नंबर- 8962194019, 9827673280 पर सूचना देने पर कुत्तों को पकड़ने वाली टीम उन्हें पकड़कर न्यूट्रलाइज करती है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Dog Bites: पागल कुत्तों से थर्राया छतरपुर, एक पागल कुत्ते ने एक दिन में 35 को पहुंचाया अस्पताल

जीतू पटवारी ने कहा 'कांग्रेस में कैंसर है, बयान के बाद पीसीसी चीफ ने दी सफाई

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को एक कार्यक्रम में एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने अपने बयान में कांग्रेस में कैंसर बता डाला. जीतू पटवारी रविवार को धार जिले के महू में आयोजित होने वाले 'जय बापू, जय भीम और जय संविधान' कार्यक्रम के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने यह बयान दिया, फिर सफाई दी.

यहां पढ़ें पूरी खबर-Cancer In Congress: ये क्या? जीतू पटवारी ने कहा 'कांग्रेस में कैंसर है, बयान के बाद पीसीसी अध्यक्ष ने दी सफाई!

एमपी पुलिस के दो इंस्पेक्टर निलंबित, हिस्ट्रीशीटर अपराधी के साथ केक काटना पड़ा महंगा 

मंदसौर जिले के दो सब इंस्पेक्टर्स (ASI ) को एक हिस्ट्री शीटर बदमाश के साथ जन्मदिन का केक काटने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एक आदतन अपराधी के साथ केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की है. निलंबित किए एमपी पुलिस के दोनों सब इंस्पेक्टर्स को एक हिस्ट्री शीटर तस्कर के साथ जन्मदिन का केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी कर दिया.

यहां पढ़ें पूरी खबर-एमपी पुलिस के दो इंस्पेक्टर निलंबित, हिस्ट्रीशीटर अपराधी के साथ काटा केक, फोटो वायरल होने के बाद कार्रवाई


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close