
MP BJP News: मध्य प्रदेश भाजपा ने आलोट विधानसभा सीट से विधायक चिंतामणि मालवीय को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. यह नोटिस विधानसभा के बजट सत्र में मालवीय द्वारा अपनी ही सरकार को घेरने और उज्जैन में सिंहस्थ क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण को लेकर सदन में सवाल उठाने के कारण जारी किया गया है.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय से जारी नोटिस में कहा गया है कि मालवीय के बयानों और कृत्यों की वजह से पार्टी की प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है. मालवीय से 7 दिनों में जवाब मांगा गया है.
बीजेपी विधायक ने दिया था ये बयान
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक मालवीय ने उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में स्थाई निर्माण और किसानों की भूमि के स्थाई अधिग्रहण का मुद्दा उठाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलोनाइजरों और भू-माफियाओं की साजिश के चलते किसानों को जबरन उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिंहस्थ मेले के लिए परंपरागत रूप से सिर्फ कुछ महीनों के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाता था, लेकिन अब स्थायी रूप से अधिग्रहण किया जा रहा है, जिससे किसान भयभीत हैं.
सिंहस्थ भूमि का लेकर क्या कहा?
विधायक ने कहा कि पता नहीं किस अधिकारी ने यह विचार रखा कि यहां आध्यात्मिक नगरी बनाई जाएगी. मैं बताना चाहता हूं कि आध्यात्मिकता किसी शहर में नहीं रहती, यह त्याग करने वाले संतों और तपस्वियों में बसती है. कंक्रीट के भवन बनाकर स्पिरिचुअल सिटी नहीं बनाई जा सकती. उन्होंने चेताया कि अगर सिंहस्थ भूमि का गलत तरीके से उपयोग किया गया, तो इससे हिंदू परंपरा को नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें : MP के 9वें टाइगर रिजर्व में बाघिन ने किया शिकार, शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क का वीडियो हुआ वायरल