विज्ञापन

ऑपरेशन सिंदूर में तैनात सैनिक की जमीन पर पड़ोसियों ने किया कब्जा, जवान के ई-मेल के बाद हुआ ये एक्शन

Guna News: जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर पर तैनात सैनिक मनोज धाकड़ की पैतृक जमीन पर पड़ोसियों ने कब्जा कर लिया था. सैनिक ने गुना कलेक्टर को ई-मेल कर कार्रवाई की गुहार लगाई. कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक अमले ने मोबाइल कोर्ट लगाकर अतिक्रमणकारियों को बेदखल कर दिया और जमीन सैनिक को वापस दिला दी.

ऑपरेशन सिंदूर में तैनात सैनिक की जमीन पर पड़ोसियों ने किया कब्जा, जवान के ई-मेल के बाद हुआ ये एक्शन

MP News: एक तरफ जहां दुश्मनों से देश की जमीन को बचाने के लिए जम्मू-कश्मीर के  बॉर्डर पर डटा सैनिक देश की सेवा कर रहा था. वहीं उनकी अपनी जमीन पर कब्जा कर पड़ोसी शर्मनाक हरकत कर रहे थे. मामला गुना के मुहालपुर इलाके का है, जहां ऑपरेशन सिंदूर  के तहत देश के लिए लड़ रहे सैनिक मनोज धाकड़ की पैतृक जमीन पर पड़ौसियों ने कब्जा कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत विनायकखेड़ी के मुहालपुर गांव में सैनिक मनोज धाकड़ की पैतृक जमीन है. घटना की सूचना मिलने के बाद बॉर्डर पर तैनात मनोज ने अपनी जमीन छुड़ाने के लिए गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को E mail किया. कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम शिवानी पाठक और तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश दिए. 

प्रशासनिक अमले ने मुहालपुर गांव में मोबाइल कोर्ट लगाया और अतिक्रमणकारियों को जमीन से बेदखल कर दिया. अतिक्रमण करने वाले पड़ोसियों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि दोबारा कब्जा करने की कोशिश की गई तो और भी सख्ती बरती जाएगी. 

प्रशासन की कार्रवाई से परिजन खुश

भारतीय सेना में पदस्थ मनोज धाकड़ फिलहाल ऑपरेशन सिंदूर के तहत जम्मू कश्मीर के बॉर्डर पर तैनात हैं. मनोज धाकड़ भारत की जमीन से पडौसी मुल्क के दुश्मनों को खदेड़ने में जुटे हुए हैं लेकिन पीठ पीछे खुद उनकी निजी जमीन पर पड़ोसियों ने कब्जा कर लिया. बहरहाल, फौजी मनोज धाकड़ की जमीन से कब्जा हटा दिया गया है. प्रशासन की कार्रवाई से परिजन भी खुश हैं. 

क्या बोले कलेक्टर? 

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि मोबाइल कोर्ट के माध्यम से सैनिक मनोज धाकड़ की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है. मनोज धाकड़ ने प्रशासन को धन्यवाद भी कहा है. मोबाइल कोर्ट के माध्यम से भूमि विवाद के निबटारे किए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- उनकी पहल पर नक्सलियों से बातचीत असंभव, जानें शांतिवार्ता मामले में डिप्टी CM ने क्या कुछ कहा 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close