Madhavi Raje Scindia Death: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मां और सिंधिया राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Died) का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के एम्स में सुबह 9.28 बजे अंतिम सांस ली. वहीं उनकी मौत से राजनीतिक जगत में शोक है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है. बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति."
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री माननीय श्री @JM_Scindia जी की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ।
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 15, 2024
मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है।
बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने… pic.twitter.com/I8dWlrxd68
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा, "स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता जी माधवी राजे सिंधिया के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. मैं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और सिंधिया परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. भावपूर्ण श्रद्धांजली."
स्वर्गीय श्री माधव राव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं श्री ज्योतरादित्य सिंधिया की माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 15, 2024
मैं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और सिंधिया परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने के लिये… pic.twitter.com/4MUWDJdLbh
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं सिंधिया परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें. ॐ शांति.
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia की पूज्य माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) May 15, 2024
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं सिंधिया जी और परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति! pic.twitter.com/R4FeCySbxg
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूजनीय माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई. मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में सर्वोच्च स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
श्री @JM_Scindia जी की पूजनीय माताजी माधवी राजे सिंधिया जी के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई.
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 15, 2024
मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में सर्वोच्च स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
|| ओम शांति ||
बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा (Hitanand Sharma) ने कहा कि की पूज्य माता जी माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें. ॐ शांति.
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia जी की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद हैं।
— हितानंद Hitanand ( मोदी का परिवार ) (@HitanandSharma) May 15, 2024
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में… pic.twitter.com/GjIPO8w46N
यह भी पढ़ें - ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी का निधन, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस
यह भी पढ़ें - किरण राज लक्ष्मी कैसे बनीं माधवी राजे सिंधिया? जानें राजमाता का नेपाल राजघराने से क्या है संबंध