MP News: खंडवा में दुल्हन निकली ठग, गैंग के साथ मिलकर युवक को ऐसे लगाई ₹50 हजार की चपत, पुलिस जांच जारी

MP Latest News: उज्जैन जिले (Ujjain District) के रहने वाले युवक बाबूदास ने बताया कि उसके ही परिचित युवक ने हमारी खालवा में कुछ लोगों से पांच दिन पहले शादी को लेकर चर्चा हुई थी. गुरुवार को कोर्ट में शादी की बात तय हुई थी. मैं अपने परिवारजनों के साथ खंडवा कोर्ट पहुंचा. वहां युवती और उसके साथी पहले से मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन (Robber Bride) गैंग ने एक मामले को अंजाम दिया है. इस बार उज्जेन के एक युवक को 50 हजार रुपये की चपत लगा कर लुटेरी दुल्हन गैंग फरार हो गई है. बताया जा रहा है कि लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग के सदस्यों ने युवक को शादी (Marriage) के लिए कोर्ट (Court) बुलाया, इसके बाद बड़ी चालाकी से युवक को सराफा बाजार में खरीददारी करने का बहाना बनाकर 50 हजार रुपये ले लिए. इसके बाद मौका पाते ही लुटेरी दुल्हन ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गई. काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब दुल्हन नहीं आयी तो युवक अपनी दुल्हन और उसके रिश्तेदारों की तलाश करने लगा, लेकिन जब वो नहीं मिले तो युवक को उसके साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ. इसके बाद युवक अपने परिवारवालों के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी. पुलिस (MP Police) ने शिकायती आवेदन लेकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : ग्वालियर में नाबालिग को किडनैप कर किया गैंगरेप, पीड़ित गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, जानें पूरा मामला

Advertisement

क्या है मामला?

उज्जैन जिले (Ujjain District) के रहने वाले युवक बाबूदास ने बताया कि उसके ही परिचित युवक ने हमारी खालवा में कुछ लोगों से पांच दिन पहले शादी को लेकर चर्चा हुई थी. गुरुवार को कोर्ट में शादी की बात तय हुई थी. मैं अपने परिवारजनों के साथ खंडवा कोर्ट पहुंचा. वहां युवती और उसके साथी पहले से मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आप लोग देरी से आए हो, ऐसे में शादी अब कल करेंगे. आज बाजार में खरीदी कर लेते हैं. उनकी बातों में आकर मैं राजी हो गया और हम शहर के सराफा बाजार पहुंचे. हमसे 50 हजार रुपये लेकर सराफा बाजार में एक दुकान के पास खरीदी का बहाना बनाया, उनके पास एक पुरानी बाइक भी थी, जिसे वहीं छोड़कर वह भाग गए.

Advertisement

जांच के बाद ही मामला क्लियर होगा : पुलिस

वहीं शिकायतकर्ता से आवेदन लेकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपियों की मोटर साइकिल जप्त कर ली है. पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) की मदद से दुल्हन और उसके साथियों की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामला क्लियर होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : इससे अच्छा तो मजदूरी है... बजट में बड़े-बड़े वादे लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 3 महीने से नहीं मिली सैलरी

Topics mentioned in this article