
नीमच पुलिस ने टीचर कॉलोनी में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है. गुरुवार को SP अंकित जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 15 मार्च को दिन में हुई इस चोरी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने साइबर सेल और राजगढ़ पुलिस की मदद से राधेश्याम तंवर नाम के 50 साल के व्यक्ति को पकड़ा है. वह छापीहेड़ा, जिला राजगढ़ का रहने वाला है. उसके पास से चोरी में इस्तेमाल लोहे का सरिया, चोरी किए गए 30 ग्राम सोना, 5.5 किलो चांदी और वारदात के समय पहने कपड़े बरामद किए गए हैं.
छानबीन में क्या आया सामने ?
जांच में सामने आया कि आरोपी पहले घरों की रेकी करता था. वह सुनसान और खाली घरों को निशाना बनाता था. आरोपी पहले भी कई चोरियों में शामिल रह चुका है. उसने नीमच, मंदसौर और राजस्थान के आसपास के इलाकों में भी चोरी की वारदातें की हैं.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
प्रेस कॉन्फ्रेंस में SP ने बताया कि साइबर सेल ने भी बड़ी कामयाबी हासिल की है. साल 2024 और फरवरी 2025 तक साइबर टीम ने 17 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की रकम लोगों को वापस दिलवाई है. इसके अलावा 90 मोबाइल नंबर और 150 IMEI नंबर को ब्लॉक किया गया है. साथ ही 23 लाख रुपये कीमत के 130 खोए हुए मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटाए गए हैं.
जुए के अड्डे पर पड़ा था छापा
कैंट थाना पुलिस ने ईदगाह कॉलोनी के पीछे एक जगह जुए के अड्डे पर छापा मारा. वहां से 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से 69,350 रुपये नकद, ताश की गड्डियां और 10 मोबाइल फोन जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार