उज्जैन में डंपर को जलाया, ड्राइवर-क्लीनर को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो वायरल, क्यों गुस्साए ग्रामीण?

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के चिमनगंज क्षेत्र में एक डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक के घायल होने पर बवाल मच गया. यहां हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में आग लगाकर ड्राइवर और दो क्लीनरों को बंधक बनाकर जमकर पीट दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के चिमनगंज क्षेत्र में एक डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक के घायल होने पर बवाल मच गया. यहां हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में आग लगाकर ड्राइवर और दो क्लीनरों को बंधक बनाकर जमकर पीट दिया. बता दें कि इसी खड़े डंपर से टकराने से बाइक पर सवार एक बालिका की मौत हो गई. 

शायर खेड़ी निवासी प्रवीण जाट 6 नवंबर की रात को ट्रैक्टर लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान गिट्टी भरने जा रहे डंपर GJ 10 TX 4888 के चालक शिवनंदन यादव ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर पलटने से प्रवीण गंभीर घायल हो गया, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी. साथ ही चालक शिवनंदन, क्लीनर कुशल और राजू कौल को रस्सी से बांधकर जमकर पीट दिया. इधर कुछ लोग डंपर में आग लगाने ओर ड्राइवर, क्लीनर को बंधक बनाने का वीडियो बनाते रहे जो उन्होंने शुक्रवार को वायरल कर दिया.

बंधक बनाने वाले भी फंसे

घटना में टक्कर लगने से घायल प्रवीण को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं चिमनगंज पुलिस ने डंपर चालक शिवनंदन के खिलाफ के दर्ज किया है. डंपर में आग लगाकर ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में ग्रामीणों पर भी प्रकरण दर्ज किया है.

जले डंपर में घुसी बाइक

डंपर में आग लगने की वजह से वह वहां से हटाने की स्थिति में नहीं था. इसलिए पुलिस ने उसे बेरिकेटिंग कर लोगों को सावधान करने के लिए लाल झंडा भी लगा दिया था. बावजूद गुरूवार रात नैनावद निवासी गोविंद बाइक सहित पीछे से डंपर में घुस गया. हादसे में उसके साथ बाइक पर सवार पत्नी सुशीला घायल हो गई, वहीं चार साल की बेटी साक्षी की मौत हो गई.

Advertisement


ये भी पढ़ें- उज्जैन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों को सिखाया ऐसा सबक की भूल गए सारी गुंडागर्दी, लगानी पड़ी उठक बैठक