विज्ञापन

उज्जैन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों को सिखाया ऐसा सबक की भूल गए सारी गुंडागर्दी, लगानी पड़ी उठक बैठक

MP Crime News: उज्जैन में आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहने वाले अपराधियों को पुलिस ने जोरदार सबक सिखाया है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों का उज्जैन में ढोल बजाकर जुलूस निकाला. इस दौरान कान पकड़कर आरोपियों को उठक बैठक लगानी पड़ी.

उज्जैन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों को सिखाया ऐसा सबक की भूल गए सारी गुंडागर्दी, लगानी पड़ी उठक बैठक
उज्जैन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों को सिखाया ऐसा सबक की भूल गए सारी गुंडागर्दी, लगानी पड़ी उठक बैठक.

Action On History Sheeter : मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा हिस्ट्रीशीटर बदमाशों का कान पकड़ कर जुलूस निकाला. खास बात यह है कि इस दौरान पुलिस ढोल भी बजवाती रही.दरअसल, महाकाल क्षेत्र में तीन दिन में दो बार चाकूबाजी की घटनाएं हो गई. वहीं, आए दिन दुकान लगाने और हफ्ता वसूली की भी आए दिन शिकायत होती रहती है. यही वजह है कि शुक्रवार दोपहर महाकाल थाना पुलिस ने अलग-अलग अपराधों में लिप्त रहे 14 युवकों को पकड़ा.

इन जगहों से निकला जुलूस

इसके बाद तीन ढोल बजवाते हुए कान पकड़कर उठक बैठक लगवाते हुए कोट मोहल्ला, तोपखाना, महाकाल घाटी, बेगमबाग, गोपाल मंदिर क्षेत्र में जुलूस निकाल दिया. इस दौरान बदमाशों का जुलूस देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मामले में एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि सभी आरोपी फिजिकल आफेंस वाले है. सभी को घर से बुलाकर समझाइश देकर डोजियर भरवाया है.

ये भी पढ़ें- लापरवाही ! बिजली ठीक करते समय अचानक से लगा करंट, लाइनमैन की मौत

इन बदमाशों को सिखाया गया सबक

 महाकाल थाने के टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि क्षेत्र में मारपीट,चाकू बाजी वाले सहित दर्शनार्थियों को परेशान करने वाले कालू बंजारा ,अब्दुल अजीज ,दिलीप मालवीय,सचिन, बने सिंह, रमेश मालवीय,राजेश खत्री,राहुल खींची,अक्षय राव , सुशिल तेली, देवेंद्र, सुरेश पाठक को घटना स्थल पर ले जाकर मौका मुआयना किया गया. इनमें ऑटो चालक को चाक़ू मारने वाले अनिल राव, हिमांशु बलवत, यश राव को गिरफ्तार कर घटना स्थल पर ले गए थे.

ये भी पढ़ें- Elephant Death : यहां करंट से हाथी के शावक की हुई मौत, अब बुरी तरह घिर गया वन विभाग !

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close