विज्ञापन

'मामा' के घर कन्‍या पूजन, शिवराज की बहुओं ने अपने हाथों से खिलाया खाना, पत्‍नी ने माथे से लगाए चरण, तस्‍वीरें

Kanya Pujan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित आवास पर महानवमी पर कन्‍या पूजन का आयोजन किया गया. उनकी पत्‍नी साधना सिंह ने पारिवारिक परंपरा के साथ दोनों बहुओं और बेटों के साथ मिलकर कन्याओं के पैर पखार कर पूजन किया.

'मामा' के घर कन्‍या पूजन, शिवराज की बहुओं ने अपने हाथों से खिलाया खाना, पत्‍नी ने माथे से लगाए चरण, तस्‍वीरें

MP Maha Navami Celebrations: मध्‍य पद्रेश में महानवमी की धूम है, मंद‍िर, घरों और पंड़ालों समेत हर जगह कन्‍या पूजन किया जा रहा है. भक्‍ति‍ भाव से सभी जगह कन्‍याओं को भोजन कराकर उनके पैर पूजे गए और तिलक लगाकर लोगों ने आशीवार्द लिया. ऐसा कुछ नजारा प्रदेश के 'मामा' और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के भोपाल स्‍थित आवास पर भी देखने को मिला. शिवराज सिंह के बाहर होने पर उनकी पत्‍नी साधना सिंह ने दोनों बेटों और बहुओं के साथ कन्‍या पूजन किया.

Latest and Breaking News on NDTV

दरअसल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित आवास पर महानवमी पर कन्‍या पूजन का आयोजन किया गया. कुछ व्यस्तताओं के कारण चौहान इसमें शामिल नहीं हो सके. उन्‍होंने दिल्‍ली में रहकर वीडियो कॉल के जरिए आरती और पूजा-अर्चना में सहभागिता की. इस दौरान उनकी पत्‍नी साधना सिंह ने पारिवारिक परंपरा, श्रद्धा के साथ दोनों बहुओं और बेटों के साथ मिलकर कन्याओं के पैर पखार कर पूजन किया.

Latest and Breaking News on NDTV

बहुओं ने अपने हाथों से खिलाया खाना

इसके बाद सभी ने मिलकर कन्‍याओं को बड़े प्‍यार के साथ भोजन कराया. इस दौरान दोनों बहुएं कभी भोजन परोसतीं तो कभी खुद बच्चियों को अपने हाथ से खाना खिलाती नजर आईं. खुद साधना सिंह ने भी कन्‍याओं को अपने हाथ से भोजन कराया और एक छोटी सी कन्‍या के चरण अपने माथे पर लगाती नजर आईं. इसके बाद उन्‍हें उपहार भी दिए.

ये भी पढ़ें:  नुनहाई का 157 साल पुराना वैभव, 10 करोड़ के खास आभूषणों सजीं नगर जेठानी, 350 किलो चांदी के रथ पर होगी विदाई

ये भी पढ़ें:  अश्‍लील वीडियो, गर्भपात का दबाव और मारपीट, 16 साल की उम्र में कातिल ब‍नी किशोरी, सद्दाम हत्‍याकांड की कहानी

ये भी पढ़ें:  बच्‍चों के लिए सबसे असुरक्षित MP, दुश्‍मन अपने, मह‍िला अपराध में भी हालात शर्मनाक

ये भी पढ़ें:   अब माता को विदा करने की तैयारी, भोपाल के 18 घाटों पर होगा मूर्ति विसर्जन, यह रहेगा अलग; ऐसी प्रतिमा ले गए तो मुश्किल तय

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close