MP IAS Transfer News: वर्ष 2023 की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दस आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) का तबादला कर दिया. इस फेरबदल के तहत संदीप यादव (Sandip Yadav) को जनसंपर्क विभाग का नया सचिव सह आयुक्त नियुक्त किया गया. मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) के गृह क्षेत्र उज्जैन (Ujjain) के जिलाधिकारी और नगर निगम आयुक्त को भी स्थानांतरित कर दिया गया.
एक आधिकारिक आदेश के अनुसार राजस्व विभाग के आयुक्त एवं सचिव रहे संदीप यादव को सचिव सह आयुक्त जनसंपर्क के पद पर स्थानांतरित किया गया है. वहीं, पोरवाल राजस्व विभाग के नए आयुक्त एवं सचिव होंगे. इससे पहले पिछले हफ्ते, 2000 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक पोरवाल को मुख्यमंत्री के सचिव के अलावा जनसंपर्क विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था.
उज्जैन के जिलाधिकारी का भी हुआ तबादला
आदेश के अनुसार उज्जैन के जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम को सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के उप सचिव पद पर स्थानांतरित किया गया है. उनकी जगह नर्मदापुरम के जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है. सोनिया मीणा को नर्मदापुरम का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें:- Happy New Year : रिंग रोड़, साइबर तहसील, एयरपोर्ट, स्टेडियम- 2024 में किस-किस प्रोजेक्ट का MP में होगा शुभारंभ
इन्हें बनाया गया बैतूल का जिलाधिकारी
अमनबीर सिंह बैंस के स्थान पर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. बैंस को गुना का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, गुना के जिलाधिकारी तरुण राठी का बृहस्पतिवार को उस दुर्घटना के बाद तबादला कर दिया गया था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:- मोहन यादव ही होंगे MP में सबसे ताकतवर, कोई नहीं है नंबर-2! क्या कहता है मंत्रियों के विभागों का बंटवारा?