विज्ञापन

एमपी में वर्ग एक में चयनित शिक्षकों को अब तक क्यों मिली नियुक्ति, डिप्टी सीएम ने क्या कहा?

MP High School Teacher Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती (2023) वर्ग एक की पूरी तो हो गई फिर भी अधूरी है. हजारों कैंडिडेट्स नियुक्ति पत्र मिलने की आस लगाए हुए बैठे हैं. इस मामले पर वेटिंग शिक्षक संघ ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से मुलाकात की. उन्होंने शिक्षकों भरोसा दिलाया है...

एमपी में वर्ग एक में चयनित शिक्षकों को अब तक क्यों मिली नियुक्ति, डिप्टी सीएम ने क्या कहा?
एमपी में वर्ग एक में चयनित शिक्षकों को अब तक क्यों मिली नियुक्ति, डिप्टी सीएम ने क्या कहा?

MP High School Teacher Recruitment 2023 Update : उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग एक की 2023 में परीक्षा, एक बार नहीं दो बार हुई थी, जिसमें एक लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. 10, 000 शिक्षक की वेटिंग लिस्ट बनाई गई थी. 7500 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी. लेकिन नियुक्ति हुई केवल 2500 कैंडिडेट्स की. वर्तमान में प्रदेश में 20, 000 से ज्यादा पद इस समय शिक्षकों के खाली हैं. वेटिंग वाले शिक्षक चाहते हैं, उनकी भर्ती सरकार तत्काल करे.इस बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने भी उन्हें आश्वस्त किया था, उन्हें भर्ती मिलेगी, उनका बोनस अंक भी मिलेगा. सबसे बड़ी बात बच्चों को पढ़ाने की चयन प्रक्रिया के लिए उनकी एक बार नहीं दो बार परीक्षा हुई थी.

उपमुख्यमंत्री से मिला शिक्षक संघ

सरकार का मकसद था, बेहतर पढ़ाने वाले शिक्षक ही बच्चों को पढ़ाएं, जिसके चलते दो बार परीक्षा लेने के बाद 10, 000 शिक्षकों की वेटिंग बनाई गई. लेकिन इनकी अभी तक केवल एक काउंसलिंग हुई है, जिसमें 2500 शिक्षकों की भर्ती हुई है. यह शिक्षक चाहते हैं, वेटिंग शिक्षकों के साथ न्याय हो, उन्हें तत्काल भर्ती किया जाए. अपनी इन्हीं मांगों को लेकर वेटिंग शिक्षक, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से भी मिलने उनके निवास पर गए.

'आपके हक में बेहतर निर्णय लिया जाएगा'

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने उन्हें  अस्वस्त किया है, आपके हक में बेहतर निर्णय लिया जाएगा. हमने कुछ  शिक्षकों से बात की, जानने समझने की कोशिश की क्या है उनकी समस्याएं, उनको दो बार परीक्षा क्यों देनी पड़ी, उनकी कितनी मेरिट है, क्यों उनका अभी तक चयन नहीं हुआ है.

जानें क्या बोला शिक्षक संघ

वेटिंग शिक्षक संघ के शिक्षकों का कहना है, उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग एक 2023 में पद वृद्धि की बात हुई थी. जिसको लेकर 8720 पद रिक्त पदों पर भर्ती होनी थी, जिसमें 3668 पद दिव्यांग के लिए थे, 5052 पद सीधी भर्ती के लिए, सीधी भर्ती वाले में अतिथि शिक्षकों के लिए 1263 पद थे, गैर अतिथि शिक्षक के लिए 3789 पद. परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन हेतु 3042 कैंडिडेट्स को बुलाया गया, लेकिन नियुक्ति मिली 2901 उम्मीदवारों को.

रिक्त पदों की संख्या 20000 से ज्यादा

वर्तमान में रिक्त पदों की संख्या 20000 से ज्यादा है, वेटिंग शिक्षक संघ ने यह जानकारी सरकार से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त की है. अब यह शिक्षक उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 1- 2023 में हुई परीक्षा की वेटिंग लिस्ट जारी करवाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. यह शिक्षक चाहते हैं, सरकार तत्काल पद वृद्धि करके दूसरी काउंसलिंग करने का निर्णय ले, अगर मार्च के पहले यह निर्णय नहीं लिया गया तो उनको एक बार फिर परीक्षा देनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा में NMDC से लाखों रुपए की स्क्रेप चोरी ! खुलासा हुआ तो भाग गए आरोपी, पुलिस कर रही है तलाश

कब खत्म होगा इंतजार

अभी उन्होंने एक ही साल में दो बार परीक्षा दी, जिसके चलते यह शिक्षक प्रदेश के तमाम जिम्मेदार लोगों से, नेताओं से, मंत्रियों से, लगातार मिलने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके चलते वेटिंग शिक्षक संघ के शिक्षक प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से भी मिलने पहुंचे, मंत्री जी ने उन्हें भरोसा दिलाया है, भोपाल पहुंचकर उनके हक में वह फैसला कराने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें- चाय के बागान बने चारागाह, जशपुर के ड्रीम प्रोजेक्ट का ऐसे हुआ बेड़ा गर्क, किसकी अनदेखी ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close