MP High Court: सरपंच, उप सरपंच और पांच ने की कमीशन फिक्सिंग, एमपी हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती और मांगा ये जवाब

Jabalpur High Court: जनहित याचिका में लगे भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर एमपी हाईकोर्ट ने सरपंच-उपसरपंच और पंचों को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने सभी से मामले में अगले 6 हफ्ते में जवाब तलब किया है. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनूपपुर में रिश्वत लेने के मामले में एमपी हाईकोर्ट ने पंचों को नोटिस जारी किया

Commission Fixing Case: पंचायत विकास कार्यों (Panchayat Development Works) में बाकायदा प्रस्ताव पारित कर कमीशन के रेट (Commission Rates) तय करने के मामले को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) ने गंभीरता से लिया है. जबलपुर पीठ (Jabalpur Bench) के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति विवेक जैन की युगलपीठ ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार समेत संबंधित अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को नोटिस जारी कर 6 हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया है.

क्या है पूरा मामला?

अनूपपुर जिले की ग्राम पंचायत सलारगोड़ी में सरपंच, उप सरपंच और पंचों पर जनहित याचिका दायर कर आरोप लगा कि उन्होंने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर विकास कार्यों की राशि में अपना कमीशन तय कर लिया था. इसमें कहा गया कि सरपंच विक्रम प्रसाद ने 10%, उप सरपंच सोनियाबाई ने 7% और पंच नरबदिया बाई ने 5% कमीशन निर्धारित कर लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Jabalpur High Court: कुलगुरु की नियुक्ति को खुली चुनौती, कोर्ट ने एमपी सरकार और आयोग को थमाया नोटिस

Advertisement

अधिकारियों की चुप्पी पर हाईकोर्ट सख्त

जनहित याचिकाकर्ता सुनील कुमार सोनी की ओर से अधिवक्ता अंकित सक्सेना ने कोर्ट में दलील दी कि इस भ्रष्टाचार के उजागर होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. समाचार प्रकाशन और शिकायतों के बावजूद प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाए गए हैं. इसी कारण से हाईकोर्ट से न्याय की गुहार लगाई गई. कोर्ट ने राज्य शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव, कलेक्टर अनूपपुर, जिला एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP High Court on Rape Case: रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर बुरे फंसे DEO, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

Topics mentioned in this article