MP की पर्वतारोही मुस्कान को मिलेगी 4 लाख की प्रोत्साहन राशि, CM मोहन ने किया ये ऐलान

Pride of Madhya Pradesh: अशोकनगर जिले की बेटी मुस्कान रघुवंशी ने अपनी सफलता से सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है. इसी साल 15 अगस्त 2024 को मुस्कान ने ऑस्ट्रेलिया के माउंट कोज़िअस्को पर पर्वतारोहण कर भारत का झंडा लहराया था. इस पर्वत पर चढ़ने वाली वह मध्य प्रदेश की सबसे कम उम्र की लड़की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Mountaineer Muskaan Raghuvanshi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अशोक नगर जिले की निवासी पर्वतारोही (Mountaineer) मुस्कान रघुवंशी (Muskaan Raghuvanshi) को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए 4 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने के निर्देश दिए हैं. मुस्कान अशोक नगर जिले के ग्राम महाना के निवासी रामकृष्ण रघुवंशी की बेटी हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोज़िअस्को को कम उम्र में फतह कर विश्व रिकार्ड बनाने वाली मुस्कान के साहसिक कार्य के लिए बधाई देते हुए आगामी पर्वतारोहण कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की यह बेटी नई सफलताएं प्राप्त करेगी.

Advertisement

ये हैं मुस्कान की उपलब्धियां

अशोकनगर की लाडली बिटिया मुस्कान रघुवंशी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा पूरी कर न सिर्फ इतिहास रचा है बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. 23 वर्ष आयु की मुस्कान भोपाल के रविन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय से बीपीएड का पाठ्यक्रम कर रही हैं. उन्होंने जब आस्ट्रेलिया के पर्वत की चोटी को छुआ था तो अपने आयु वर्ग में सबसे कम उम्र की पर्वातारोही थीं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 24 अगस्त 2024 को चंदेरी प्रवास के दौरान मुस्कान को उनके द्वारा बनाए गए रिकार्ड के लिए बधाई दी थी. मुस्कान शीघ्र ही दक्षिण अफ्रीका के तंजानिया में माउंट माउंट किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro) की चोटी पर पहुंचने के लिए रवाना होने वाली हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : किलिमंजारो फतह की राह हुई आसान, CM साय के एक कॉल ने ऐसे बढ़ाया ऑटो ड्राइवर की बेटी निशा का हौसला

Advertisement

यह भी पढ़ें : झांसी की घटना कहीं भोपाल में न हो जाए! NDTV ने सरकारी अस्पतालों की पड़ताल, ठीक नहीं हैं हाल

यह भी पढ़ें : किसान भाई नकली खाद से सावधान! यहां पुलिस ने फर्जी DAP फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

यह भी पढ़ें : World Childrens Day: विश्व बाल दिवस आज, क्या है इस बार की थीम? कैसा है इतिहास? जानिए सबकुछ यहां