MP में ‘जामताड़ा’ की तरह चल रहा था फ्रॉड का अड्डा, 17 लड़कियां ऐसे बनाती थीं शिकार, हो गया भंडाफोड़

MP NEWS: मध्य प्रदेश की स्टेट साइबर सेल ने गुरुवार को एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ‘जामताड़ा’ की तरह लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP NEWS: मध्य प्रदेश की स्टेट साइबर सेल ने गुरुवार को एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ‘जामताड़ा' की तरह लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. ये लोग डायमंड रिसर्च कंपनी के नाम पर लोगों से इन्वेस्ट करवा कर उनको ठगते थे. गिरोह मंदसौर में कॉल सेंटर चलाकर लोगों को शिकार बनाता था.  मामले में साइबर सेल ने 22 युवक-युवतियों को गिरफ्त में लेकर 40 मोबाईल और सीम बरामद की है. 

राज्य साइबर को पता चला था कि मंदसौर स्थित शामगढ़ के पंजाबी कॉलोनी में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. यहां से फर्जी डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर ALGO TRADING APP के माध्यम से निवेश के नाम पर हर रोज दर्जनों लोगों को ठगा जा रहा है. यह काम यहां कार्यरत दो दर्जन लड़के-लड़कियां कर रही हैं. इस सूचना पर गुरूवार को डीएसपी लीना मरोठ, निरीक्षक अमित सिंह परिहार ने सेल की टीम और पुलिस लाइन के बल के साथ उस कॉल सेंटर पर छापा मारा.  टीम ने कॉल सेंटर से 4 लड़के 17 लड़कियों को गिरफ्तार कर लोगों को ठगने में उपयोग हो रहे 30 फर्जी सिम, 20 Android और 20 Keypad मोबाइल जब्त कर किया.

Advertisement

ऐसे फांसते थे शिकार 

फर्जी कॉल सेंटर चलाने वालों ने अपनी कंपनी का नाम डायमंड रिसर्च कंपनी रखा था. यहां कार्यरत युवक-युवती ALGO TRADING करने पर 10 हजार के निवेश पर प्रतिदिन 5 से 7 प्रतिशत का मुनाफा का झांसा देते थे. वे लोगो से ठगी रकम फर्जी बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रान्सफर करवाते थे. 

Advertisement

ऐसे हुआ पर्दाफाश

स्टेट साइबर सेल के एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि लंबे समय से कॉल सेंटर द्वारा बड़ी संख्या में लोगों को फेक कॉल के माध्यम से ठगने की शिकायत मिली थी. तकनीकी तथ्यों के आधार पर मंदसौर में कई दिन रैकी कर साक्ष्य जुटाये. उन्होंने कहा कि वे अब पता लगा रहे हैं कि आरोपियों द्वारा अब तक कितने लोगों को ठगा गया है. जब्त मोबाइल व सिम की जांच कर पता लगा रहे हैं कि लोगों से ठगी राशि कहां और किन खातों में रखी है. 

Advertisement

ठगों से बचने के लिए एडवाइजरी

साइबर सेल ने आनलाइन ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. यदि शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कोई अज्ञात व्यक्ति का कॉल आपको आता है तो पहले किसी विश्वसनीय स्त्रोत/पुलिस के माध्यम से उसकी तसदीक कर लें अन्यथा आप भी इस प्रकार की ठगी का शिकार हो सकते हैं. इस तरह का कोई घटना  होने पर अपने नजदीकी थाने या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें. 

ये भी पढ़ें- कौन है छत्तीसगढ़ का यह नन्हा सिंगर जिसने मॉरीशस में भी मचा दी धूम, अब क्यों हैं चर्चा में?

Topics mentioned in this article