विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2023

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में BJP की जीत पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, बोले- कैसे बदल गया वोटिंग पैटर्न

MP Vidhan Sabha Election Results: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के जीत पर सवाल उठाया है. उन्होंने पोस्टल बैलेट के आंकड़ों की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त मिली है.

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में BJP की जीत पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, बोले- कैसे बदल गया वोटिंग पैटर्न
बीजेपी के जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल

Madhya Pradesh Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election Results) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस (Congress) को करारी हार मिला है. इधर, पार्टी को करारी हार मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री  और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का बड़ा बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने चुनाव के नतीजों पर सवाल खड़ा करते हुए एक्स पर ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने वोटिंग पैटर्न पर सवाल खड़े किए हैं.

दिग्विजय सिंह ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि पोस्टल बैलट के जरिए कांग्रेस को वोट देने वाले और हम पर भरोसा जताने वाले सभी मतदाताओं का धन्यवाद! तस्वीरों के आंकड़ों में एक प्रमाण है जो यह बताता है कि पोस्टल बैलेट के जरिए हमें यानी कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त है. जबकि इनमें से अधिकांश सीटों पर ईवीएम काउंटिंग में हमें मतदाताओं का पूर्ण विश्वास न मिल सका. सोचने की बात यह है कि जब जनता वही है तो वोटिंग पैटर्न इतना कैसे बदल गया?

मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों में से बीजेपी ने 163 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ 66 सीटें जीतने में कामयाब हो पाई. वहीं भारतीय आदिवासी पार्टी के खाते में एक सीट गई है. दरअसल, पहली बार भारतीय आदिवासी पार्टी ने मध्य प्रदेश में जीत दर्ज की है. बता दें कि भारतीय आदिवासी पार्टी रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है, जो अब तक ये कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है. इस बार बीजेपी ने यहां से संगीता चारैल को टिकट दिया था तो वहीं कांग्रेस ने विधायक हर्ष विजय गहलोत पर ही दांव लगाया था, जबकि भारतीय आदिवासी पार्टी ने कमलेश्वर डिंडोरिया को मैदान में उतारा था. कमलेश्वर ने कांग्रेस के हर्ष विजय गहलोत को 4,618 मतों से हराया है.

ये भी पढ़े: MP Election Results: जीत के बाद सीएम Shivraj ने परिवार के साथ बिताया फुर्सत के पल, किया डिनर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close