MP Crime News: ऐसी पत्नी से भगवान ही बचाए! 6 लाख की सुपारी देकर करा दी पति की हत्या...हैरान कर देगा मामला

Madhya Pradesh Crime: पत्नी ने अवैध संबंध और संपत्ति विवाद के कारण सुपारी देकर हत्या करवा दी. पुलिस आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Crime: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) के सोमवारिया क्षेत्र में शनिवार को हुए व्यापारी हत्याकांड का पुलिस (MP Police) ने हैरान करने वाला खुलासा कर दिया है. ये हत्या (Murder) अवैध संबंध और संपत्ति विवाद के चलते पत्नी ने ही सुपारी देकर करवाई थी. इस हत्या की साजिए में उसकी भांजी और परिचित भी शामिल थे. मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी हत्या करने वाला करण सोलंकी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

मार्निंग वॉक से घर आते समय कर दिया हमला

मिश्रीलाल राठौर के शनिवार सुबह 9 बजे घर में घुसते ही वहां छुपे हुए अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना में राठौर की मौत हो गई थी. ये मार्निंग वॉक करके घर वापस आ रहे थे. इस घटना के बाद से क्षेत्र में हडकंप मच गया था. इस मामले में पुलिस ने खोजबीन की तो पता चला की राठौर के अन्य महिलाओ से अवैध संबंध थे. इस कारण काफी समय सर उसका पत्नी कृष्णा बाई से विवाद चल रहा था. इसलिए कृष्णा बाई अपनी भांजी माया के साथ क्षेत्र में ही राठौर के दूसरे मकान में रह रही थीं, लेकिन राठौर उन्हें यहां से निकालना चाहता था.

Advertisement

6 लाख की सुपारी देकर कराई हत्या

यही वजह है कि कृष्णाबाई और माया ने परिचित गोपाल चौधरी निवासी मोहनपुरा को राठौर की हत्या के लिए 6 लाख रुपए की सुपारी देकर एक लाख रुपए एडवांस दिए थे. गोपाल ने यह काम बड़नगर रोड़ स्थित ग्राम कुलावदा के करण सोलंकी को दो लाख रूपए में देकर राठौर के मकान की एक चाबी भी दे दी. यही वजह है कि राठौर के मॉर्निंग वॉक से लौटने से पहले करण ताला खोलकर घर में छुप गया और जैसे ही राठौर घर में घुसा उस पर चाकू के कई वार कर दिए जिससे उसकी जान चली गई. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई! बहू से लड़कर तालाब में कूदी महिला, फिर ऐसे बची जान...

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: सज संवरकर दुल्हन करती रही हमसफर का इंतजार, ये बातें नहीं मानी गई तो बारात लेकर ही नहीं पहुंचा दूल्हा

Topics mentioned in this article