
Mauganj Crime News In Hindi : मऊगंज जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. लौर थाना क्षेत्र में एक तिलक समारोह में खाना बनाने आए हलवाई ने 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ गंदा काम किया. आरोपी, कृष्ण पाल गिरी (24 वर्ष, निवासी तारौड़ा), ने बच्ची को 50 रुपये देकर तंबाकू लाने के बहाने दुकान भेजा. जब बच्ची घर से निकली, तो उसने उसका पीछा किया और सुनसान इलाके में ले जाकर देर रात दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
मासूम ने परिजनों से बताई आपबीती
घटना के बाद रोती-बिलखती मासूम अपने परिजनों के पास पहुंची और आपबीती सुनाई. बच्ची की बात सुनकर परिजन स्तब्ध रह गए. तुरंत लौर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की. पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपी कृष्ण पाल गिरी को गिरफ्तार कर लिया.
इन धाराओं में आरोपी पर केस दर्ज
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह लौर थाना पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच प्रक्रिया का जायजा लिया.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 450, 506 और पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया.
ये भी पढ़ें- नदी में नहा रहे युवक का मगरमच्छ ने पकड़ा पैर, अंदर की ओर खींचा और फिर...
ये भी पढ़ें- 'तुम्हारा वेतन कटवा दूंगी, CMHO मेरा भाई है; नौकरी से निकलवा...' सृष्टि की धमकी से खफा कर्मचारी