विज्ञापन

नदी में नहा रहे युवक का मगरमच्छ ने पकड़ा पैर, अंदर की ओर खींचा और फिर...

Neemuch Hindi News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मगरमच्छ ने एक युवक पर हमला कर दिया. उसने अपने जबड़े में युवक के पैर को फंसा लिया.

नदी में नहा रहे युवक का मगरमच्छ ने पकड़ा पैर, अंदर की ओर खींचा और फिर...
फोटो क्रेडिट- मेटा एआई

Crocodile Attack in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रतनगढ़ नगर स्थित गुंजली नदी में शुक्रवार शाम को एक सनसनीखेज घटना घटनी. यहां नदी में नहा रहे गए एक युवक पर विशालकाय मगरमच्छ ने हमला कर दिया. मगरमच्छ ने युवक के पैर को अपने जबड़े में बुरी तरह से जकड़ लिया और उसे खींचकर गहरे पानी मे ले जाने लगा. मगर युवक के शोर मचाने पर वहां मौजूद उसके साथियों ने मगरमच्छ को पत्थर मारे, जिससे वह युवक को छोड़कर भाग गया.

Latest and Breaking News on NDTV

इस हादसें में युवक रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया, वह सैलाना तहसील के बजाना गांव का रहने वाला है. युवक का पैर बुरी तरह से लहूलुहान हो गया है. उसे रतनगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को इलाज के लिए नीमच जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है.

मजदूरी निपटाकर नहाने गया

रमेश अपने साथियों के साथ रतलाम से मजदूरी करने आया हुआ है और बोरदिया रोड पर डेरा बनाकर रह रहा है. रोजाना की तरह शुक्रवार को भी मजदूरी का काम निपटाकर नहाने के लिए नदी पर अपने साथियों के साथ आया हुआ था. इस दौरान नहाते वक्त मगरमच्छ ने उसके पैर को जबड़े मे दबोच लिया. गनीमत यह रही कि समय रहते साथियों ने उसे मगरमच्छ से छुड़ा दिया, वरना जान भी जा सकती थी.

ये भी पढ़ें- विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के मामले में फिर मांगी माफी, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी कड़ी फटकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close