Madhya Pradesh News: उज्जैन (Ujjain) के मकड़ोन में दो-दो बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में योजना बनाकर एक किसान की चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी, लेकिन मोबाइल रिकॉर्ड निकालकर पुलिस ने 24 घंटे में जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया. शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया गया है. दोनों युवकों ने रंजिश के चलते 36 बार चाकू से गोदकर हत्या की थी, और पुलिस को गुमराह करने के लिए शादी में चले गए थे.
पीएसटीएन डेटा से खुला राज
मकड़ोन (Makdon) के ग्राम सुमरखेड़ी निवासी रामलाल गुरुवार की सुबह अपने खेत पर रक्त रंजित हालत में मृत मिला था.उसकी 36 बार चाकू मारकर हत्या की गई थी. अज्ञात हत्यारे होने के कारण पुलिस ने मोबाइल टॉवर का पीएसटीएन डाटा निकाला तो गांव के सुरेश और दिनेश मोंगिया का मोबाइल वारदात स्थल पर चलने के रिकॉर्ड मिले. इस पर पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने बताया वे शादी में गए थे.
इसलिए वापिस शादी में चले गए थे आरोपी
सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों टूट गए. बताया कि रामलाल से करीब 3 साल से रंजिश थी, घटना के दिन समीप के गांव में शादी में गए. रात को वापस आकर शराब पी, फिर रामलाल की हत्याकर किसी को शंका न हो इसलिए वापस शादी में चले गए.
शराब पीने की बात पर हुआ था विवाद
हत्याकांड का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि आरोपी सुरेश का रामलाल से शराब पीने की बात पर विवाद होता रहता था. घटना के एक दिन पहले भी सुरेश को रामलाल ने गाली दी थी. वहीं, दिनेश को खेत से सब्जी तोड़ने की बात को लेकर रामलाल ने डंडा मारा था. इस कारण दोनों रामलाल से रंजिश रखकर बदला लेना चाहते थे. 24 घंटे में हत्या कांड का खुलासा करने में सहुल देशमुख (भापुसे), एसडीओपी भविष्य भास्कर, टीआई रामकुमार कोरी था. उनि वीरेंद्र बंदेवार आदी की मुख्य भूमिका रही है.
ये भी पढ़ें- कभी थे 14 लाख के इनामी नक्सली, अब हाथ में है कलम, सरेंडर करने के बाद पास की 10वीं बोर्ड की परीक्षा
ये भी पढ़ें- अंबिकापुर : तंत्र-मंत्र का झांसा देकर ठगी गैंग ने लगा दिया लाखों का फटका, ऐसे बनाया शिकार