विज्ञापन

कटनी में बोले पटवारी- ‘कांग्रेस की रगों में लाल और देशभक्ति का खून बहता है’

Jitu Patwari News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कटनी में एक सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस की रगों में लाल और देशभक्ति का खून बहता है, जबकि मोदी जी की रगों में सिंदूर है.

कटनी में बोले पटवारी- ‘कांग्रेस की रगों में लाल और देशभक्ति का खून बहता है’

MP Political News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कहा है कि कांग्रेस की रगों में लाल और देशभक्ति का खून बहता है. बता दें कि यह बयान कांग्रेस नेता ने कटनी के माधवनगर इलाके में हुए कांग्रेस सम्मेलन में दिया. इस दौरान जीतू पटवारी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन सरकार पर भी निशाना साधते नजर आए. 

पटवारी ने कहा कि मोदी की गारंटी पूरी तरह फेल हो गई है. मोहन यादव की सरकार में कानून-व्यवस्था शून्य हो चुकी है. महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार और अपहरण जैसे अपराधों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. जनता को सिर्फ झूठे सपने दिखाए गए हैं. मध्यप्रदेश भयावह कर्ज में डूबा है. मध्यप्रदेश में हर तरफ माफियाओं का कब्जा है, सब बेलगाम हैं, वहीं कटनी जिले की बात की जाए तो कटनी तो अब माफियाओं की राजधानी बन गई है.

मोहन सरकार पर साधा निशाना

जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मोहन सरकार डेढ़ साल में एक भी काम जिसके लिए वोट मिला था चाहे वह किसानों के गेहूं की बात हो, चाहे धान की बात हो, चाहे बहनों के तीन हजार की बात हो, चाहे ढाई लाख नौकरी की बात हो, या चार सौ पचास का गैस सिलेंडर, 5 मोदी गारंटी, सभी फेल.

पीएम के बयान पर कसा तंज 

पटवारी ने आगे कहा कि मोहन यादव की सरकार में कानून व्यवस्था पर जीरो है. पूरी तरह माफियाओं से घिर चुकी है, आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं है. वहीं विदेश नीति पर जीतू पटवारी ने कहा कि भारत के विदेश मंत्री द्वारा कहा गया वे हमले से पहले ही पाकिस्तान को बता चुके थे. उन्होंने देश और सेना दोनों को गुमराह किया है. मोदी जी को देश से नहीं, सिर्फ सत्ता से मतलब है. पटवारी ने कहा कि मोदी जी की रगों में सिंदूर है, कांग्रेस की रगों में लाल और देशभक्ति का खून बहता है. 

ये भी पढ़ें- PM Modi in Bhopal: सिंदूर थीम पर आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, इंदौर मेट्रो का भी करेंगे लोकार्पण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close