MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजस्थान के कोटा पहुंचे थे. यहां CM यादव ने एक इंस्टीट्यूट में छात्रों से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया. साथ ही हिम्मत न हारने और जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया. CM यादव ने कहा कि जीवन में कभी भी निराश न हों, क्योंकि हर दिन आपके लिए एक नया अवसर लेकर आता है. उन्होंने छात्रों से कहा, "आप जिस रास्ते पर मेहनत से चलेंगे, वहां सफलता जरूर मिलेगी. बस हिम्मत और मेहनत बनाए रखें. " पढ़ाई में सफल होने के लिए नियमित दिनचर्या बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि छात्रों को समय पर सोना चाहिए, पढ़ाई का समय तय करना चाहिए, और अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रोज़ व्यायाम भी करना चाहिए. अच्छा स्वास्थ्य और मेहनत ही सफलता की असली कुंजी है.
कोटा में आकर पुराने दिन याद आ गए
CM यादव ने कहा कि कोटा में आकर उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए, जब वे भी एक छात्र थे. उन्होंने बताया कि कोटा में पढ़ाई का माहौल देखकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. मुख्यमंत्री ने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी पहले मेडिकल परीक्षा में पास हो गए थेलेकिन उन्होंने राजनीति का रास्ता चुना. अपनी मेहनत और लगन के कारण आज वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.
राजनेताओं से सीखें – हार से नह डरें
CM यादव ने छात्रों से कहा कि जब भी आपको लगे कि आप सफल नहीं हो पा रहे हैं तो कभी भी निराश न हों. उन्होंने कहा कि राजनेताओं का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है, लेकिन वे हार मानकर बैठते नहीं हैं. उन्होंने अब्राहम लिंकन का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने कई चुनाव हारे, लेकिन हार नहीं मानी और अंत में अमेरिका के राष्ट्रपति बने. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदाहरण भी दिया कि मोदी जी ने भी 51 साल की उम्र तक कोई चुनाव नहीं लड़ा था लेकिन जब लड़े तो मुख्यमंत्री बने और फिर प्रधानमंत्री बने.
CM यादव ने कहा कि किसी भी उम्र में अवसर आपका इंतजार कर सकता है, बस आपको मेहनत करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेडिकल या इंजीनियरिंग जैसी कठिन परीक्षाओं में भी मेहनत से सफलता पाई जा सकती है. हमें ईमानदारी से मेहनत करते रहना चाहिए क्योंकि मेहनत का फल जरूर मिलता है.
विज्ञान और अध्यात्म का भी रखें ज्ञान
CM यादव ने छात्रों से कहा कि वे विज्ञान के साथ-साथ अध्यात्म का भी ज्ञान रखें. उन्होंने कहा कि छात्रों को ग्रह-नक्षत्रों की जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि इसमें भी कई वैज्ञानिक बातें छिपी होती हैं. उन्होंने श्रीकृष्ण का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे श्रीकृष्ण ने बहुत लंबी पढ़ाई के बाद गीता के माध्यम से दुनिया को ज्ञान दिया, वैसे ही हम भी पूरी लगन से सीखें तो यह ज्ञान हमारे साथ हमेशा रहेगा.
CM यादव ने यह भी कहा कि सच्चे दोस्त वही होते हैं जिनमें कृष्ण और सुदामा की तरह अटूट विश्वास होता है. उन्होंने कहा कि अच्छा दोस्त वही है जो हर हाल में साथ रहे और विश्वास बनाए रखे.
MP और राजस्थान के बीच पर्यटन समझौता
इस मौके पर CM यादव ने राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच पर्यटन विकास को लेकर हो रहे समझौतों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस समझौते से दोनों राज्यों में पर्यटन बढ़ेगा और लोगों को नए रोजगार मिलेंगे. कार्यक्रम में राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद थे. एलन करियर इंस्टीट्यूट के निदेशकों ने CM का स्वागत किया और उन्हें रामलला की तस्वीर भेंट की.
CM यादव यादव ने छात्रों को कहा, "जीवन में किसी भी असफलता से डरना नहीं चाहिए. जिस भी राह पर आप चलेंगे, अगर ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. बस अपना हौसला बनाए रखें और निरंतर मेहनत करते रहें. " उन्होंने छात्रों को यह भी कहा कि मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी कठिन परीक्षाओं में मेहनत से सफलता पाई जा सकती है, बस अपनी लगन और मेहनत से पीछे न हटें.
छात्रों का स्वागत और विदाई
इस कार्यक्रम में एलन के छात्रों ने मुख्यमंत्री का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया. फूलों की माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया. उनके प्रेरणादायक शब्दों ने छात्रों को नई प्रेरणा दी और सबने मुख्यमंत्री के विचारों से सीख लेकर अपनी राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया.
ये भी पढ़ें :
साइबर अपराध पर लगेगी लगाम, CM यादव ने खुद किया साइबर सेल का दौरा