24 minutes ago

Madhya Pradesh-Chhattisgarh Breaking News Live: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार, 31 जनवरी 2026 को रीवा के गुढ़ क्षेत्र के खमदीह गांव स्थित भैरवलोक का लोकार्पण करेंगे. साथ ही सीएम मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर ध्वज चढ़ाएंगे. इसके बाद मंदिर परिसर समीप आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि खमदीह स्थित भैरव नाथ मंदिर पवित्र धार्मिक स्थल है. यहां भगवान भैरव की लगभग 31 फीट ऊंची भव्य एकाश्म प्रतिमा है. इसे एक ही पत्थर पर तराशा गया है.

वहीं केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानी 31 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वो सबसे पहले नया रायपुर के महानदी भवन में मुख्यमंत्री और राज्य के मंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद वराज सिंह चौहान दुर्ग जिले के गिरहोला, खपरी और कुम्हारी गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान कृषि मंत्री स्थानीय कृषि गतिविधियों का अवलोकन करेंगे. इसके अलावा शिवराज सिंह किसानों से सीधा संवाद करेंगे. 

बारिश और ठंड के बीच मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है. मौसम विभाग की माने तो 31 जनवरी को मध्य प्रदेश में बारिश नहीं होगी. हालांकि मौसम विभाग ने कोहरा, घना कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. IMD ने विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, कटनी, दमोह में मध्यम कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. तो वहीं ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी में घना कोहरा और कोल्ड ड़े का अलर्ट है. इसके अलावा भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, मैहर में कहीं कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है. बता दें 30 जनवरी को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस खरगौन में दर्ज किया गया है, जबकि सबसे ठंडा राजगढ़ रहा. यहां न्यूनतम तापमान 3.0°C दर्ज किया गया है. 

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट यहां देखें

Jan 31, 2026 11:47 (IST)

Chhatarpur Crime Today: शराब के नशे में शैतान बना बेटा, पुलिस को भी नहीं बख्शा

Chhatarpur Crime News: छतरपुर जिले में शराब के नशे में बेटा ऐसा शैतान बन गया. उसने अपने माता-पिता और मासूम भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान सूचना पर बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी उसने डंडे बरसाने शुरू कर दिए. आधी रात को हुई इस हिंसा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान कर रही है. एक क्लिक पर पढ़ें पूरी खबर... 

Jan 31, 2026 11:29 (IST)

Doda Weather Today Snowfall: पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की रजाई, शोर छुट्टी पर गया

Jammu-Kashmir Doda Snowfall: डोडा (जम्मू-कश्मीर ) में हिमपात जारी है. सर्द मौसम में सुबह लोगों की आंख खुली तो खिड़की के बाहर देखने पर ऐसा लगा मानों पहाड़ों ने बर्फ की सफेद रजाई ओढ़ रखी हो. हरे-भरे पेड़ बर्फ की टोपी पहने हुए नजर आए. न्यूज एजेंसी एएनआई ने हिमपात का करीब ढाई मिनट का एक वीडियो जारी किया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे शोर छुट्टी हो. और मन को सुकून मिल रहा हो. देखें वीडियो...

Jan 31, 2026 11:06 (IST)

Bhairav Temple Rewa: लेटे हुए भैरव बाबा की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति

Bhairav Temple Rewa News: रीवा जिले की कैमोर पहाड़ श्रृंखला में स्थित प्राचीन शिवधाम 'भैरवलोक' एक बार फिर विंध्य अंचल की आस्था का बड़ा क्रेंद बनने जा रहा है. इतिहासकारों के अनुसार, यहां करीब 1500 साल पहले बनी भैरव बाबा की लेटी हुई मूर्ति है, जो दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार 31 जनवरी 2026 को नवनिर्मित भैरव नाथ मंदिर का लोकार्पण करेंगे. एक क्लिक पर पढ़ें पूरी खबर... 

Jan 31, 2026 10:36 (IST)

Sidhi News Today: मुरैना से सीधी लाया गया नर घड़ियाल, बढ़ाएगा परिवार

Sidhi Crocodile Sanctuary: सीधी जिले की सोन नदी स्थित घड़ियाल अभयारण्य में वंश वृद्धि के उद्देश्य से मुरैना से एक नर घड़ियाल लाया गया है. वन विभाग के अनुसार, सोन घड़ियाल अभयारण्य के जोगदह क्षेत्र में लंबे समय से नर घड़ियालों की कमी बनी हुई थी, जिससे प्रजनन प्रभावित हो रहा था. पहले लाया गया नर घड़ियाल पानी के तेज बहाव में बह गया था. इसी कमी को पूरा करने के लिए मुरैना से लाए गए नर घड़ियाल को जोगदह घाट में सुरक्षित रूप से स्वतंत्र छोड़ दिया गया है. इससे अभयारण्य में घड़ियालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. 

Advertisement
Jan 31, 2026 10:24 (IST)

kerala Food Poisoning Case: पांच की मौत, रिसोर्ट के मैनेजर-संचालक पर 16 लाख का जुर्माना

kerala Food Poisoning Case: मध्य प्रदेश के खजुराहो में फूड पॉइजनिंग मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी. जांच के बाद गौतम होटल एंड रिसोर्ट के मैनेजर और संचालक पर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, साथ ही होटल प्रबंधन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. इससे पहले खाद्य अधिकारी को निलंबित किया जा चुका है. खाद्य पदार्थों के नमूने भोपाल लैब में जांचे गए, जहां वे असुरक्षित और अवमानक पाए गए. कलेक्टर के निर्देश पर की गई जांच में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के उल्लंघन की पुष्टि हुई, जिसके बाद प्रशासन ने यह सख्त कार्रवाई की. 

Jan 31, 2026 09:56 (IST)

Shivraj Singh Chouhan Chhattisgarh visit: रायपुर पहुंचे शिवराज सिंह, कहा- किसानों से संवाद करने आया हूं

Shivraj Singh Chouhan Chhattisgarh Visit Today: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. शनिवार (31 अगस्त 2026) को सुबह करीब साढ़े नौ बजे वे रायपुर पहुंचे. इस दौरान एएनआई से बात करते हुए शिवराज सिंह ने कहा- "मैं किसानों से संवाद करने के लिए आया हूं. दुर्ग जिले में किसानों के बीच खेतों में जाकर संवाद करूंगा. किसान मेले में हिस्सा लूंगा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से भी मुलाकात करके कृषि व ग्रामीण विकास की योजनाओं पर चर्चा करेंगे". 

Advertisement
Jan 31, 2026 09:36 (IST)

Betul News Today: बैटरी साइकिल में ब्लास्ट, दिव्यांग की मौत

बैतूल जिले के सारनी में शुक्रवार शाम करीब 8 बजे जस्तम चौक के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. दिव्यांगों को दी जाने वाली तीन पहिया बैटरी चालित साइकिल की बैटरी में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे साइकिल में आग लग गई. हादसे में बुरी तरह झुलसे दिव्यांग युवक की मौके पर ही मौत हो गई. उसकी पहचान सुनील कुमार लोखंडे (गुड्डू), पिता बलीराम लोखंडे के रूप में हुई है. सुनील लोगों को पढ़ाकर अपना जीवनयापन करता था.  

Jan 31, 2026 09:02 (IST)

MP Weather Update: प्रदेश में गिर सकते हैं ओले

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पूर्वी हवा के एक्टिव होने से एक बार भी मौसम (MP Ka Mausam) ने करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो दिन तापमान में गिरावट होने की संभावना नहीं है. हालांकि, इस दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा, तेज हवा और ओले गिर सकते हैं. एक क्लिक पर पढ़ें पूरी खबर... 

Advertisement
Jan 31, 2026 08:49 (IST)

Dinner With Soldiers: सीएम विष्णु देव साय ने जवानों को परोसा खाना

नारायणपुर स्थित ITBT बटालियन परिसर में सीएम साय ने आईटीबीटी, सीआरपीएफ, कोबरा, बीएसएफ, डीआरजी और सीएएफ़ के वीर जवानों की हौसला बढ़ाया. उन्होंने सुरक्षा बलों के साथ डिनर किया. सीएम ने खुद अपने हाथों से जवानों को खाना परोसा. एक क्लिक पर पढ़ें पूरी खबर...


Jan 31, 2026 08:29 (IST)

‘शुभम से शादी करवाओ मां दंतेश्वरी’, वैलेंटाइन डे से पहले दानपेटी में मिलीं 3 अर्जियां पढ़ें

Valentine 2026: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari Temple) में प्रेम पत्र (Love Letters) और मनोकामनाओं (Wishes) की सैकड़ों अर्जियां मिलीं हैं. तीन अर्जियों में लव मैरिज (Love Marriage), परीक्षा में सफलता (Exam Success) और बिछड़े यार (Lost Love) को वापस मिलाने की अरदास है. यहां एक क्लिक पर पढ़ें पूरी खबर...

Jan 31, 2026 08:20 (IST)

Pora Bai Case: कैसे पकड़ी गई CGBSE की फर्जी टॉपर पोराबाई?

Pora Bai Case CG: छत्तीसगढ़ के चर्चित पोराबाई नकल प्रकरण में 18 साल बाद चार दोषियों को अदालत ने पांच साल की कठोर सजा और जुर्माने की सजा सुनाई. जानिए, 500 में से 484 अंक लाने वाली CGBSE 2008 की फर्जी टॉपर पोराबाई कैसे पकड़ी गई थी? यहां एक क्लिक पर पढ़ें पूरी खबर... 

Jan 31, 2026 08:14 (IST)

Bride Robber Arrested In Ujjain: शादी के 8 दिन बाद भाग रही थी दुल्हन, दूल्हे ने पकड़ा

Ujjain News Today: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. भाटपचलाना क्षेत्र के ग्राम मसवाड़ियाधार के रहने वाले किसान दिलीप खुंडिया (30) की शादी पायल (22) से 1.40 लाख रुपये में तय कराई गई थी. 90 हजार रुपये पहले दिए गए थे, बाकी शादी के दिन दिए गए. 20 जनवरी को गजनीखेड़ी मंदिर में दोनों की शादी हुई. लेकिन, आठ दिन बाद 29 जनवरी को पायल घर से भागने लगी, लेकिन दिलीप ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद मिलने के बाहने से दलाल मुकेश को बुलाया और पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जुनेद को पकड़ा और फिर तीनों को जेल भेज दिया. एक आरोपी लखन फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

Jan 31, 2026 07:56 (IST)

Sunetra Pawar First Female Deputy CM: सुनेत्रा पवार आज बनेंगी महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजित पवार के निधन के बाद उनकी विरासत पत्नी सुनेत्रा पवार संभालेंगी. शनिवार 31 जनवरी 2026 को वे महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. अजित दादा के जाने के बाद यह पद खाली हो गया था. एक क्लिक पर पढ़िए, Sunetra Pawar Profile

Jan 31, 2026 07:41 (IST)

Abujhmad Peace Half Marathon: आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली भी दौड़े

नारायणपुर जिले की शान अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के पांचवें संस्करण का भव्य आगाज हुआ. मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया. इस बार आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली भी दौड़ में शामिल हुए. मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप और प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा सहित बस्तर आईजी मौजूद रहे. छह हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया, दौड़ नारायणपुर जिला मुख्यालय से शुरू होकर अबूझमाड़ के बासिंग में खत्म हुई. 

Jan 31, 2026 06:54 (IST)

Abujhmad Peace Half Marathon: सीएम साय हाफ मैराथन में हुए शामिल

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय नारायणपुर जिले में आयोजित "अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन फ्लेग ऑफ कार्यक्रम" में शामिल हुए. इस मैराथन में हजारों लोगों ने भाग लिया और सर्द मौसम में दौड़ लगाते नजर आए.

Jan 31, 2026 06:27 (IST)

CM Mohan Yadav Visit Today: आज कब कहां रहेंगे सीएम यादव?

  • सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 
  • दोपहर 12:30 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से रीवा के लिए प्रस्थान 
  • 01:50 बजे रीवा (गुढ़) पहुंचेंगे और भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करेंगे
  • 2:20 पर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे 
  • 3:40 पर (मेडिकल कॉलेज): श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय एवं संजय गांधी स्मृति अस्पताल में पुनर्निर्माण और सुपर स्पेशलिटी भवन विस्तार कार्यों का निरीक्षण करेंगे 
  • शाम 5:55 बजे भोपाल वापस लौटेंगे