
MP-CG Top-10 Event News: पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) सोमवार, 9 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अरोड़ा चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज से मिशन इंद्रधनुष 5.0 (Mission Indradhanush 5.0) का तीसरा चरण शुरू होगा, तो आइए जानतें हैं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में.

भोपाल में मानसिक स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर का आयोजन
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिविल अस्पताल डॉक्टर कैलाशनाथ काटजू में गर्भवती महिलाओं और प्रसवोत्तर महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग और सलाह दी जाएगी. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 9 और 25
अक्टूबर, 2023 को महिलाओं को यह सुविधा दी जाएगी.
डाक दिवस सप्ताह के मौके पर देवास में जागरूकता कार्यक्रम
भारतीय डाक विभागकी ओर से विश्व डाक दिवस व डाक सप्ताह मनाया जाएगा. इस वर्ष के विश्व डाक दिवस की थीम टुगेदर फॉर ट्रस्ट रहेगी. डाक विभाग की ओर से 9 अक्टूबर को डाक दिवस मनाएगा, जबकि 10 से 13 अक्टूबर तक डाक सप्ताह मनाया जाएगा. इस मौके पर देवास में वित्तीय सशक्तिकरण दिवस, फिलेटली दिवस, डाक और पार्सल दिवस व पीएलआई आरपीएलआई लॉग इन दिवस, अंत्योदय दिवस के रूप मनाते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
रायपुर के डीडीयू ऑडिटोरियम में भक्तिगीत स्पर्धा
रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में रात 8 बजे से अखिल भारतीय भक्तिगीत स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. दरअसल, जैन धर्म के विजयशांति सुरिश्वर के 80वें स्वर्गारोहण महोत्सव पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि इस मौके पर प्रदेश के 25 गीत मंडल अपनी प्रस्तुति देंगे.
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का बिलासपुर दौरा
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी करने के साथ ही पार्टी के बड़े नेता विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हो गए हैं. इस कड़ी में 9 अक्टूबर को पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा बिलासपुर के सरगांव आ रहे हैं. अरोड़ा आज दोपहर 3 बजे सरगांव स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के सामने आम सभा को संबोधित करेंगे.
सागर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा गुरु नानक देव का ज्योति- ज्योत गुरुपुरब
सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव साहब के ज्योति-ज्योत गुरुपुरब पर सोमवार को श्री गुरुसिंघ सभा गुरुद्वारा भगवानगंज में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस मौके पर सुबह 8:30 बजे सतिंदर सिंह होरा परिवार वालों द्वार श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति होगी. सुबह 9 बजे से कीर्तन शुरू होगा. सुबह 11 बजे श्री आनंद साहब का पाठ होगा.
ये भी पढ़े: सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का ज्योति जोत पर्व आज, मध्य प्रदेश से भी रहा है उनका गहरा संबंध
रायसेन में मतदाता जागरूकता रैली
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिले भर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी. इस जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा. रैली कलेक्टर अरविंद दुबे और नोडल अधिकारी अंजू भदौरिया के मार्गदर्शन में निकाली जा रही है. जन शिक्षक सूर्य प्रकाश सक्सेना ने बताया कि जिले के 2152 स्कूलों के करीब सवा लाख से ज्यादा बच्चे इस रैली में शामिल होंगे.
रतलाम में आज से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तीसरा चरण
मातृ व शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तीसरा चरण 9 अक्टूबर से शुरू होगा, जो 14 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा. ये टीकाकरण अभियान ऐसे क्षेत्रों में चलेगा जहं किसी भी कारण से शून्य से लेकर पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण नहीं हो पाया.
ये भी पढ़े: MP चुनाव में कौन होगा CM चेहरा ?, पीयूष गोयल ने बताया BJP का प्लान...देखें VIDEO
बैतूल में मोतियाबिंद जांच व उपचार शिविर का आयोजन
अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा मुलताई में सोमवार सुबह 11 से 2 बजे तक मोतियाबिंद जांच परामर्श उपचार व ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में पाढर अस्पताल के चिकित्सक 60 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद की जांच करेंगे. मोतियाबिंद पाए जाने पर इलाज पाढर चिकित्सालय में किया जाएगा.
कवर्धा में नारी शक्ति सम्मेलन
पंडरिया के सामुदायिक भवन में नारी शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन सोमवार दोपहर 12 बजे किया जाएगा. इस सम्मेलन में पंडरिया विधानसभा के सात मंडल की महिलाएं शामिल होंगी. दरअसल, ये आयोजन महिला आरक्षण बिल पारित होने के उपलक्ष्य में किया गया है. इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगी.
ये भी पढ़े: MP, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, दोपहर में चुनाव आयोग की पीसी