विज्ञापन

बारिश में भीगते बच्‍चे रोते रहे, लड़ता रहा डॉक्‍टर, मामूली बात पर ऑटो रोक दिव्‍यांग चालक से की धक्‍का-मुक्‍की

Burhanpur News: बुरहानपुर में एक मामूली हादसे के बाद जिला अस्पताल में पदस्‍थ डॉक्‍टर ने ऑटो की चाबी निकाल ली और उसमें बैठे बच्‍चों को बारिश में खड़ा कर दिया. पुलिस ने डॉक्‍टर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

बारिश में भीगते बच्‍चे रोते रहे, लड़ता रहा डॉक्‍टर, मामूली बात पर ऑटो रोक दिव्‍यांग चालक से की धक्‍का-मुक्‍की

Burhanpur crime News: मध्‍य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक डॉक्‍टर की अमानवीयता का मामला सामने आया है. आरोपी डॉक्‍टर ने एक छोटे से हादसे के बाद ऑटो रोक लिया और उसमें बैठे बच्‍चों को बाहर खड़ा कर दिया. इससे बच्‍चे काफी देकर तक बारिश में भीगते हुए ठिठुरते रहे. बाद में ऑटो चालक की शिकायत पर लालबाग थाना पुलिस में जिला अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट पर पदस्थ डॉ. राजेश सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, यह घटना सोमवार देर शाम की है. पुलिस को दी गई शिकायत में ऑटो चालक यशेंद्र चुन्‍नीलाल तिवारी ने बताया कि वह छोटा बोरगव में पानी की टंकी के पास रहता है. वह दिव्‍यांग है और खुद का ऑटो चलाता है. वह शहर की गोकुल धाम कॉलोनी से कुछ बच्‍चों को रोजाना कोचिंग छोड़ने के लिए सीके ग्रीन कॉलोनी जाता है. 22 सितंबर की शाम वह बच्‍चों को कोचिंग से घर छोड़ने जा रहा था, बारिश हो रही थी और सड़क पर पानी भरा था. इस दौरान उसके ऑटो से रॉन्‍ग साइड में खड़ी एक गाड़ी का साइड ग्‍लास टूट गया.

ऑटो चालक ने बताया कि हादसे के बाद वह रुक गया. इस दौरान कार मालिक डॉ. राजेश सोलंकी अपने घर से बाहर आए और गाली गलौज कर उसके साथ धक्‍का-मुक्‍की. इसके बाद उन्‍होंने ऑटो से चाबी निकाल ली और उसमें बैठे बच्‍चों को उतारकर बाहर खड़ा कर दिया. इससे बच्‍चे बारिश में भीगते हुए ठिठुरते रहे और रोने लगे. ऑटो चालक ने आरोप लगाया कि डॉ. सोलंकी नुकसान की भरपाई करने के बाद ही जाने देने की बात कह रहे थे. मैंने उन्‍हें बच्‍चों को छोड़ने के बाद पैसे देने की बात कही, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद मैंने बच्‍चों के परिजनों को सूचना दी, इसके कुछ देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची.

पुलिस ने आरोपी डॉक्‍टर को समझाने का प्रयास किया तो उसने पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की. इसके बाद पुलिस बच्‍चों और ऑटो चालक को लेकर थाने आ गई, चालक की शिकायत पर डॉ. सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज किया. ऑटो चालक का आरोप है कि अगले दिन पांच हजार रुपये देने के बाद ही डॉक्‍टर ने उसके ऑटो की चाबी दी. पुलिस ने बताया कि डॉ. राजेश सोलंकी जिला अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट पर पदस्थ है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी की पत्‍नी की संदिग्‍ध मौत, बहन बोली- कोई कर्सी पर बैठकर फांसी नहीं लगा सकता, उसकी हत्‍या की गई 

ये भी पढ़ें: 'आई लव मोहम्मद' के बाद उज्जैन में छाया 'आई लव महाकाल' का पोस्‍टर, जानें कहां से शुरू हुआ विवाद?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close