विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 10, 2023

कांग्रेस में अंग्रेजों के जीन हैं, अपना रही फूट डालो और राज करो की नीति... MP BJP प्रमुख ने बोला हमला

प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा, 'कांग्रेस में अंग्रेजों के जीन हैं. वे फूट डालो और शासन करो में विश्वास करते हैं. वह (गांधी) कम से कम आदिवासी प्रतीकों, उन लोगों का नाम ले सकते थे जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन लगा दिया.'

Read Time: 4 min
कांग्रेस में अंग्रेजों के जीन हैं, अपना रही फूट डालो और राज करो की नीति... MP BJP प्रमुख ने बोला हमला
मध्य प्रदेश बीजेपी प्रमुख ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

MP BJP News : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख वी. डी. शर्मा ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी अब भी अंग्रेजों के वंशाणु (जीन) लेकर चल रही है और 'फूट डालो और राज करो' की नीति लागू कर रही है. शर्मा दिन में शहडोल जिले के ब्यौहारी में दिए गए राहुल गांधी के भाषण पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कांग्रेस नेता ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासियों को 'वनवासी' कहते थे, लेकिन उन्होंने (गांधी) उन्हें (प्रधानमंत्री को) 'आदिवासी' शब्द का उपयोग करने के लिए मजबूर किया है.

राहुल गांधी ने कहा था, 'आदिवासी और वनवासी शब्दों में अंतर है. आदिवासी का अर्थ है वे लोग जो पहले हिंदुस्तान आए हैं और जो इस भूमि के मालिक हैं, जबकि वनवासी वे लोग हैं जो जंगल में रहते हैं.' राहुल गांधी ने 'वनवासी' शब्द के इस्तेमाल के पीछे की 'मंशा' पर सवाल उठाया. इसका जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा, 'राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि वनवासी आदिवासियों से अलग हैं. उन्होंने कहा कि वनवासी बाहरी हैं.'

यह भी पढ़ें : भोपाल : इस्तीफे के लिए पदयात्रा निकालने वाली डिप्टी कलेक्टर को मिली जमानत, बेटे को लगाया गले

'प्रतीकों का इस्तेमाल कर सकते थे राहुल गांधी'
 

प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा, 'कांग्रेस में अंग्रेजों के जीन हैं. वे फूट डालो और शासन करो में विश्वास करते हैं. वह (गांधी) कम से कम आदिवासी प्रतीकों, उन लोगों का नाम ले सकते थे जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन लगा दिया.'

उन्होंने कहा, 'आजादी के इतने सालों के बाद आखिरकार तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया.'

'लोगों को बांट रही कांग्रेस'
शर्मा ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम को अधिसूचित किया था, जिसका उद्देश्य आदिवासियों को सशक्त बनाना था. उसी क्षेत्र में आयोजित एक समारोह के दौरान जहां राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल लोगों को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस से अंग्रेजों के इस जीन को खत्म कर देगी.'

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग- दो बार एक्सटेंशन ले चुके शिवराज के मुख्य सचिव को हटाएं

कांग्रेस पर लगाया लोगों को 'गुमराह' करने का आरोप
इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए, भाजपा के राज्यसभा सांसद और पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता सुमेर सिंह सोलंकी, जो एक आदिवासी भी हैं, ने कहा, 'राहुल गांधी आदिवासी, जनजाति या वनवासी जैसे शब्दों में अंतर करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं. अंग्रेजों की विचारधारा आपकी मानसिकता में है और आप अपनी पार्टी (कांग्रेस) के चरित्र के अनुरूप आदिवासियों को भ्रमित कर उनमें फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं.'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close