Kisan News: बेमाैसम बारिश से किसान परेशान; अन्नदाताओं को अब राहत व मुआवजे का इंतजार

MP Ke Kisan: किसानों के अनुसार, पहले ही सोयाबीन और मक्का की फसलें बारिश से खराब हो चुकी हैं और अब धान की फसल भी तबाही की कगार पर है. अधिकांश किसानों ने धान की बुवाई के लिए बैंकों और साहूकारों से कर्ज लिया था, लेकिन अब बेमौसम बारिश ने उनकी सालभर की मेहनत और निवेश दोनों डुबो दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kisan News: बेमाैसम बारिश से किसान परेशान; अन्नदाताओं को अब राहत व मुआवजे का इंतजार

MP Weather: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. कटाई के लिए तैयार धान की फसल अब खेतों में बिछकर बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है. लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे कटाई का काम पूरी तरह ठप पड़ गया है. जिले के फतेहपुर, दूधी, पँचगांव और बैगन टोला इलाकों में स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है. यहां किसानों के खेतों में खड़ी फसलें बारिश के कारण झुक गई हैं, जबकि जिन किसानों ने किसी तरह थोड़ी बहुत कटाई कर ली थी, उनकी फसल भी अब खेतों में भीगकर सड़ने लगी है.

किसानों का क्या कहना है?

किसानों का कहना है कि बारिश का यही हाल रहा तो धान खेतों में ही अंकुरित हो जाएगी, जिससे पूरी पैदावार बर्बाद हो जाएगी. खेतों में कीचड़ और पानी भर जाने के कारण मजदूर भी कटाई करने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं.

किसानों के अनुसार, पहले ही सोयाबीन और मक्का की फसलें बारिश से खराब हो चुकी हैं और अब धान की फसल भी तबाही की कगार पर है. अधिकांश किसानों ने धान की बुवाई के लिए बैंकों और साहूकारों से कर्ज लिया था, लेकिन अब बेमौसम बारिश ने उनकी सालभर की मेहनत और निवेश दोनों डुबो दिए हैं.

किसान सरकार से राहत और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि यदि जल्द ही नुकसान का सर्वे कर मुआवजा नहीं दिया गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है. वहीं स्थानीय प्रशासन ने मौसम की स्थिति पर नजर बनाए रखी है, जबकि कृषि विभाग के अधिकारी नुकसान का आकलन करने गांव-गांव भेजे जा रहे हैं. किसानों को अब बस मौसम के खुलने और सरकार की मदद का इंतजार है.

यह भी पढ़ें : PHQ में पदस्थ महिला DSP पर चोरी का मामला दर्ज; सहेली के यहां से ये सब लेकर हुई फरार, CCTV फुटेज में अहम सबूत

Advertisement

यह भी पढ़ें : Cyclone Montha: छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर, ऑरेंज अलर्ट के बाद मौसम विभाग ने अब जारी किया ये अलर्ट

यह भी पढ़ें : Kidnapping Case: रीवा में BJP नेता का फिल्मी स्टाइल में अपहरण; अश्लील वीडियो बनाकर मांगे गए एक करोड़ रुपये

Advertisement

यह भी पढ़ें : Cyber Fraud: साइबर ठगी का नया तरीका, भूलकर भी डॉयल न करें ये नंबर, OTP समेत ये सब हो जाएगा हैक

Topics mentioned in this article