Intelligent Child: सात साल की उम्र में जहां बच्चे खेल-कूद और मस्ती में व्यस्त रहते हैं, वहीं सागर का नन्हा बालक अनय गौतम अपनी असाधारण मेमोरी और तेज दिमाग से सबको चौंका रहा है. अनय दुनिया के हर देश का झंडा पहचान लेता है और नक्शे पर सही जगह पर फिट कर देता है. यही नहीं, भारत के सभी राज्यों की राजधानी भी उसे जबानी याद है.
जन्मजात जीनियस जैसा आईक्यू
अनय की मेमोरी इतनी शार्प है कि जो एक बार पढ़ लेता है, वह सालभर तक जस का तस याद रहता है. पजल में वह मिनटों में पूरे देशों को उनकी सही जगह पर फिट कर देता है. अंग्रेजी के साथ-साथ उसे मंगोलियन और अरेबिक अल्फाबेट भी आते हैं. यही वजह है कि विशेषज्ञों ने उसे गिफ्टेड चाइल्ड यानी प्रतिभावान बच्चा बताया है.
स्कूल में उजागर हुई प्रतिभा
अनय की मां दीक्षा गौतम बताती हैं कि बेटे की यह खासियत तब सामने आई जब उसका एडमिशन केंद्रीय विद्यालय-3 में हुआ. वहां के शिक्षकों और स्पेशल एजुकेटर ने बताया कि अनय सामान्य बच्चों से हटकर है. वह हाइपर एक्टिव है और उसका आईक्यू लेवल अपने साथियों से कहीं ज्यादा है.
दीक्षा कहती हैं- 'अनय का ध्यान लंबे समय तक एक जगह नहीं टिकता, लेकिन जो चीज वह सीखता है, उसे महीनों तक याद रखता है. ड्राइंग, पेंटिंग और क्ले मॉडलिंग में भी उसकी खास रुचि है. अनय के पिता अखिलेश गौतम, जो फिजिक्स के टीचर हैं, बताते हैं- 'जब मैं 12वीं के बच्चों को पढ़ाता था, तो अनय तुरंत मेरे डेरिवेशन को हूबहू बोर्ड पर उतार देता था. शुरू में मैंने इसे सामान्य समझा, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि यह बच्चा वास्तव में गिफ्टेड है.'
वो बताते हैं कि अनय को संभालने में सबसे बड़ी चुनौती उसका एनर्जी लेवल है. 'हमें उसे हमेशा किसी न किसी एक्टिविटी में व्यस्त रखना होता है. अगर वह खाली बैठेगा, तो हाइपर होकर गलतियां करेगा. इसलिए हमें उसके साथ हर समय इन्वॉल्व रहना पड़ता है.'
अनय की खासियत
- हर देश का झंडा पहचानना और नक्शे पर सही जगह लगाना.
- भारत के सभी राज्यों की राजधानी याद.
- अंग्रेजी, मंगोलियन और अरेबिक अल्फाबेट की जानकारी.
- क्ले मॉडलिंग और ड्राइंग में रुचि.
- शार्प मेमोरी, एक बार पढ़ने पर सालभर तक याद रखना.
नन्हा अनय अपनी असाधारण प्रतिभा से न केवल परिवार, बल्कि पूरे शहर के लिए गर्व का विषय बन गया है. भविष्य में यह बच्चा किस मुकाम पर पहुंचेगा, यह देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़े: Aryan sir: वर्दी वाला शिक्षक ! कैसे जेल प्रहरी अनिल बच्चों के लिए बने पसंदीदा ‘आर्यन सर'