विज्ञापन

रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: छह माह में 11 करोड़ रुपये के बॉन्ड भरवाकर 3,500 से अधिक अपराधियों को किया बॉन्ड ओवर

Ratlam Hindi News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने अपराधों पर लगाम कसने के लिए ऐतिहासिक कार्रवाई की है. बीते छह माह में 3,500 से अधिक अपराधियों को बॉन्ड ओवर किया गया है, जिससे करीब 11 करोड़ रुपये के बॉन्ड भरवाए गए हैं. यह कार्रवाई जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में इतने कम समय में की गई है.

रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: छह माह में 11 करोड़ रुपये के बॉन्ड भरवाकर 3,500 से अधिक अपराधियों को किया बॉन्ड ओवर

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने बीते छह माह में ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए 3,500 से अधिक अपराधियों को बॉन्ड ओवर किया है. इन अपराधियों से करीब 11 करोड़ रुपये के बॉन्ड भरवाए गए हैं. यह कार्रवाई जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में इतने कम समय में की गई है, जिसे पुलिस विभाग ने रिकॉर्ड बताया है.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रतलाम जिले में वर्तमान में लगभग 11 हजार ऐसे अपराधी हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में दो या अधिक मामले दर्ज हैं. जिले की जनसंख्या के अनुपात में यह संख्या चिंताजनक है.

3500 के करीब अपराधी दूसरे अपराधों में नहीं हुए शामिल

पुलिस ने 11 थानों के जरिए करीब 7,000 अपराधियों को नोटिस जारी कर थानों में बुलाया. जांच में सामने आया कि इनमें से लगभग आधे अपराधी पिछले मामलों के बाद किसी नए अपराध में लिप्त नहीं पाए गए, जबकि बाकी लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे.

सबसे अधिक बॉन्डओवर की कार्रवाई पिपलौदा थाना क्षेत्र में की गई, जहां 383 अपराधियों को बॉन्डओवर किया गया. इसके बाद स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में 290 और ताल थाना क्षेत्र में तीसरे स्थान पर रहा. पुलिस ने बॉन्डओवर की कार्रवाई भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 126, 135, 170 और 120 के तहत की है.

...तो की जाएगी सख्त कार्रवाई

एसपी रतलाम अमित कुमार ने बताया कि "जिन अपराधियों पर दो या अधिक मामले दर्ज हैं, उन्हें बॉन्डओवर किया गया है. अगर ये भविष्य में किसी भी अपराध में लिप्त पाए जाते हैं तो इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण हमारी प्राथमिकता है. कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा."

पुलिस की इस सख्त पहल से जिले में अपराधों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है.

क्या है बॉन्ड ओवर की कार्रवाई

ऐसे लोग जो कानून-व्यवस्था में दखल डाल सकते हैं, या शांति भंग कर सकते हैं उनसे लिखित में सहमति मांगी जाती है कि वे जानबूझकर कोई ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे शांति भंग हो. अगर करते हैं तो उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close