MP Monsoon 2024 Update: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने पूरे मध्य प्रदेश को कवर कर लिया है. मानसून प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर सहित 6 शहरों में नहीं पहुंचा था, लेकिन गुरुवार को इन जगहों पर भी मानसून पहुंच गया. इन दिनों प्रदेश में झमाझम बारिश देखने को मिली है. बीते दिन भी राजधानी भोपाल, ग्वालियर, धार, उज्जैन समेत 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
अगले कुछ दिन तक मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी इन दिनों एक्टिव है, जिसके चलते गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
आज मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
शुक्रवार, 28 जून को भोपाल, ग्वालियर समेत 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया, जबकि इंदौर, जबलपुर, उज्जैन ग्वालियर समेत प्रदेश के बाकी अन्य जिलों में भी आंधी, गरज-चमक के साथ बादल छाए रहने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में कब कहां पहुंचा मानसून?
पूरे मध्य प्रदेश में मानसून को कवर करने में 7 दिन लगे हैं. सबसे पहले 21 जून को मानसून प्रदेश के 6 जिलों- पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर में पहुंचा था. इसके बाद 23 जून को राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में मानसून ने दस्तक दी.
फिर आगे बढ़ते हुए मानसून 25 जून को झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ़, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, छतरपुर, पन्ना पहुंचा था, जबकि 27 जून को ग्वालियर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, दतिया औ निवाड़ी जिले में मानसून पहुंचा.
ये भी पढ़े: IND vs ENG: रोहित की हिटमैन पारी, फिर अक्षर-कुलदीप ने यूं निकाली इंग्लैंड की हेकड़ी...
खजुराहो में 1.7 इंच, धार-नौगांव में एक इंच से ज्यादा गिरा पानी
मध्य प्रदेश में 26 जून को स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव (Strong System Active) होने के बाद गुरुवार को भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई. खजुराहो में सबसे ज्यादा 1.7 इंच बारिश हुई. वहीं धार और नौगांव में 1 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई, जबकि भोपाल में मात्र 1 घंटे में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा. जबलपुर, छिंदवाड़ा, सतना, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, ग्वालियर, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में भी तेज बारिश हुई.
ये भी पढ़े: IND vs ENG: 10 साल का इंतजार खत्म, भारत ने तीसरी बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाई जगह