(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

रोहित की हिटमैन पारी, अक्षर-कुलदीप की फिरकी, फिर बुमराह ने यूं निकाली साल्ट की हेकड़ी... भारत ने ऐसे इंग्लैंड को T20 वर्ल्ड कप के फाइनल से किया बाहर?



(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचाते हुए फाइनल में जगह बना ली.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारतीय ने सेमीफाइनल के मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से करारी शिकस्त दी. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2022 का पुराना बदला भी ले लिया है.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया था.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का टारगेट दिया, लेकिन जवाब में इंग्लैंड 16.4 ओवर में 103 रनों पर ढेर हो गई.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 7 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए. इस दौरान 2 छक्के और 6 चौके जड़े. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

कप्तान के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

हार्दिक पंड्या ने 13 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा ने 9 गेंदों पर 17 रन नाबाद रहे.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी कमाल कर दिखाया. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम अक्षर-कुलदीप की फिरकी में फंस गया और महज 103 रनों पर ऑल आउट हो गई. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने इस रोमांचक मुकाबले में 3-3 विकेट झटके.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट अपने नाम किए. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

दरअसल, भारतीय गेंदबाजों ने बटलर की टीम को जरा भी मौका नहीं दिया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

टारगेट का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम की ओर से हैरी ब्रूक ने 25 रन, कप्तान जोस बटलर ने 23 रन, जोफ्रा आर्चर ने 21 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 11  रन बनाए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी छू नहीं सका. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

रीस टॉप्ली, जोफ्रा आर्चर, सैम करन और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया.

और देखें

रोहित शर्मा की तूफानी, फिर बुमराह ने यूं निकाली ट्रेविस हेड की हेकड़ी... जानें भारत ने कैसे ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर सेमीफाइनल में ली एंट्री

Click Here