Vijay Shah Receives Death Threat: मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह (Dr Kunwar Vijay Shah) को जान से मारने की धमकी मिलने का बड़ा मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री को धमकी देने वाला उनके ही विधानसभा क्षेत्र हरसूद का रहने वाला है. आरोपी ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट के साथ ही मंत्री शाह के एक करीबी को फोन पर जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को तीन दिन में गोली मारने की धमकी दी है. आरोपी ने मंत्री के करीबी को धमकाया है कि चाहे कितने भी सिक्योरिटी लगा ले. वह केवल दो दिन ही जीवित रहेंगे. तीसरे दिन यह उन्हें मार देगा और जेल चला जाएगा.
तुरंत एक्शन में आ गई पुलिस
इधर मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन मे आरोपी मुकेश दरबार, निवासी रजूर को पकड़ लिया गया है. वहीं बता दें कि आरोपी मुकेश पर करीब 7 मामले दर्ज हैं. जिनमें से अधिकतर मंत्री विजय शाह के समर्थक और आरोपी के बीच हुई झड़प के मामले हैं. जिनकी पेशी पर जाने की बौखलाहट में ही आरोपी ने इस तरह की धमकी दी है. वहीं शनिवार को सीएम यादव का जिले में दौरा है, जिसके चलते मंत्री शाह के द्वारा यह मामला सीएम को भी बताये जाने की बात सामने आ रही है.
RTE : छत्तीसगढ़ की स्कूलों में ऑनलाइन आरटीई आवेदन की आखिरी नजदीक, इस बार ऐसा है शेड्यूल
वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं शाह
प्रदेश के खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा से लगातार आठ बार जीतने वाले विधायक और प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिलने का बड़ा मामला सामने आया है. धमकी देने वाला आरोपी मंत्री के ही विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला मुकेश दरबार बताया जा रहा है. जो कि अक्सर राजनीतिक द्वेष के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंत्री पर भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप लगाकर पोस्ट लिखता रहा है. आरोपी की मंत्री विजय शाह के समर्थकों से कई बार झड़पें भी हो चुकी है. जिसको लेकर उस पर करीब 7 से अधिक केस इस समय दर्ज हैं. इसी दौरान आरोपी मुकेश दरबार ने हरसूद नगर परिषद के पार्षद गोलू बौरासी को फोन कर मंत्री विजय शाह के साथ साथ उनके निज सहायक अजय श्रीवास्तव एवं बीजेपी नेता संतोष सोनी पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए मंत्री को गोली मारने की धमकी दी है.
वहीं फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करते हुए मामले की गहराई से जांच कर रही है. इधर शनिवार को ही खंडवा जिले के मूंदी क्षेत्र में सीएम डॉक्टर यादव के एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचने के चलते, मंत्री विजय शाह के द्वारा उन तक भी इस मामले को बताए जाने की चर्चा की जा रही है.
आरोपी पर कर रहे प्रतिबंधात्मक कार्रवाई : SP
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि पूरा मामला 2 दिन पुराना है. जब एक व्हाट्सएप ग्रुप में मंत्री विजय शाह जी को अपशब्द देने का ऑडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद हरसूद थाना पर मामला दर्ज करते हुए ग्राम रजूर के रहने वाले आरोपी मुकेश दरबार को राजस्थान बॉर्डर के पास से हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ जारी है. आरोपी पर पहले के गम्भीर प्रकरणों को देखते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें : "मंत्री को बोल दे तीसरे दिन मर्डर तय है, मैं जान से मार दूंगा..." धमकी मिलते ही मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें : Laddu Gopal: जबलपुर की ये अनोखी दुकान है ईमानदारी की मिसाल, यहां सबकुछ भगवान भरोसे, जानिए क्यों है वायरल
यह भी पढ़ें : Ujjwala Yojana: धुएं से मुक्ति! प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मिली राहत, सुनिए कहानी
यह भी पढ़ें : MP के 9 रेलवे स्टेशन हुए 'ग्रीन', ISO 14001 सर्टिफिकेट से यात्रियों को क्या फायदा मिलेगा?