Missing Child in Gwalior: ग्वालियर के पास मुरार थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में तीन साल के मासूम की गुमशुदगी ने पूरे इलाके को हिला दिया है. शनिवार दोपहर घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हुआ बच्चा अब तक नहीं मिला. दो दिन बीत जाने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं लगा, तो पुलिस ने जंगलों और पहाड़ियों में ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. खुद एसएसपी धर्मवीर सिंह इस केस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
खेलते-खेलते गायब हुआ मासूम
मोहनपुर गांव में काली माता मंदिर के पास रहने वाली सपना पाल का तीन साल का बेटा रीतेश पाल शनिवार दोपहर करीब 12 बजे घर के बाहर खेल रहा था. जब उसकी मां आधे घंटे बाद बाहर आईं तो बच्चा नजर नहीं आया. पहले तो उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला, तो शाम को मुरार थाने जाकर पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की.
परिजनों को अपहरण की आशंका
रीतेश के लापता होने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मां सपना पाल का कहना है कि बच्चे का अपहरण किया गया है. सपना ने इस मामले में शक अपने ससुराल पक्ष पर जताया है. बताया जा रहा है कि सपना और उसके पति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और इसी कारण सपना ने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस इन बयानों को भी जांच के दायरे में रखकर आगे बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- Samadhan Yojana: CM डॉ. मोहन यादव ने किया समाधान योजना का शुभारंभ, इन्हें मिलेगा सीधा लाभ?
पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
सीएसपी अतुल कुमार सोनी ने बताया कि मोहनपुर का इलाका काफी दुर्गम है, यहां घना जंगल, ऊंची पहाड़ियां और पानी से भरे ताल-तलैया हैं. ऐसे में पुलिस ने सर्च के लिए ड्रोन की मदद ली है ताकि उन जगहों को भी खंगाला जा सके जहां इंसान पहुंचना मुश्किल है. शनिवार रात से ही पुलिस टीम लगातार सर्च में जुटी हुई है और रविवार को भी ऑपरेशन जारी रहा. अब तक 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.
हर दिशा में जांच, उम्मीद अभी बाकी
पुलिस ने बच्चे की फोटो आसपास के गांवों और इलाकों में बांटी है. एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि हर एंगल से जांच की जा रही है, चाहे वो अपहरण का मामला हो या कोई और कारण. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही रीतेश को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. वहीं गांव में अब भी लोगों की निगाहें जंगल की ओर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें- रीवा में सैकड़ों ने थामा भाजपा का कमल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता