विज्ञापन

Train: बैतूल में RPF के जवान ने ऐसे बचाई नाबालिग की जान, मौत के मुंह से खींच लाया

Railway News: नाबालिग यात्री बैतूल रेलवे स्टेशन पर बाल-बाल बच गया. नहीं तो मौत का शिकार बन गया था. आरपीएफ के एक जवान ने नाबालिग को बचाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है.

Train: बैतूल में RPF के जवान ने ऐसे बचाई नाबालिग की जान, मौत के मुंह से खींच लाया
Train: बैतूल में RPF के जवान ने ऐसे बचाई नाबालिग की जान, मौत के मुंह से खींच लाया

Indian Railways News : मध्य प्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग का ट्रेन में चढ़ने के दौरान संतुलन बिगड़ गया. हालांकि, राहत वाली बात ये रही कि मौके पर मौजूद रेलवे के एक सुरक्षाकर्मी ने नाबालिग को बचा लिया.बैतूल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास में एक नाबालिग यात्री का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के नीचे जाता, इससे पहले आरपीएफ जवान की सतर्कता से हादसे का शिकार होने से बच गया.

सीसीटीवी फुटेज सामने आया

घटना बुधवार की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 09589 बैतूल- भंडारकुंड पैसेंजर प्लेटफार्म नंबर एक से बुधवार शाम को करीब चार बजे जैसे ही अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो रही थी. तभी उसी दौरान एक नाबालिग यात्री आयुष पुत्र दिलीप धुर्वे (13) निवासी नवेगांव तहसील आमला जिला बैतूल चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करते समय दरवाजे के हैंडल को हाथ से पकड़ा और संतुलन बिगड़ने से उसका हाथ फिसल जाने से ट्रेन से घिसटता हुआ जा रहा था.

ये भी पढ़ें- बुजुर्गो के लिए सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला, प्रशासन को दिए ये निर्देश

यात्री आयुष को ट्रेन में सुरक्षित बैठा दिया

उसी समय सादी वर्दी में स्टेशन पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष पटेल ने तत्काल सूझबूझ का परिचय देते हुए दौड़कर आयुष का हाथ पकड़कर सुरक्षित उतार लेने से ट्रेन के चपेट में आने से बचा लिया गया. ट्रेन मैनेजर के ट्रेन को रोक लेने पर नाबालिग यात्री आयुष को ट्रेन में सुरक्षित बैठा दिया. प्रधान आरक्षक संतोष पटेल के समय पर दौड़कर नाबालिग को सुरक्षित नहीं बचा पाते तो नाबालिग ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर हादसे का शिकार हो सकता था.

ये भी पढ़ें- Govardhan Puja : सीएम मोहन यादव ग्वालियर में करेंगे गोवर्धन पूजा, जानें क्यों खास है ये आदर्श गौशाला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close