
Gwalior News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में वाटरफॉल पर नहाने गए नाबालिग (Minor) किशोर के साथ सामूहिक रेप का मामला सामने आया है. महाराजपुरा निवासी नाबालिग से मोहल्ले के ही तीन युवकों ने सामूहिक रूप से गलत काम किया हैं. मामले की शिकायत पीड़ित ने तिघरा थाने में की है. पुलिस ने किशोर की शिकायत पर तीनों आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट और सामूहिक रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ग्वालियर के ग्राम महाराजपुरा निवासी 15 साल का किशोर पांचवी क्लास तक पढ़ा था और अब वहां एक किराना की दुकान पर काम करता है. 27 जुलाई को दोपहर के वक्त वहां तिघरा थाना क्षेत्र के बिठौली खो के जंगल में नहाने के लिए गया हुआ था. उसे झरने के नीचे नहाते वक्त उसी के गांव के रहने वाले तीन युवक भी नहा रहे थे. सब मस्ती कर झरने के नीचे नहाने के बाद वापस घर आ रहे थे. तभी, बिठौली के जंगल में उसके गांव के तीनों में से एक युवक ने उसको थप्पड़ मारा और पैंट उतारने के लिए कहा.
विरोध करने पर किया रेप
जब नाबालिग ने तीनों का विरोध किया, तो बाकी के साथी दो लोगों ने उसका जबरदस्ती पैंट उतार दिया और उसके साथ रेप किया. तीनों ने मिलकर उसके साथ एक-एक कर अप्राकृतिक कृत्य की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद तीनों युवकों ने धमकी दी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को कुछ बताया तो वो उसे जान से मार देंगे और धमकी देकर वहां से तीनों युवक चले गए.
ये भी पढ़ें :- SBI से पैसे निकालकर घर जा रहा था बुजुर्ग, छिनकर भागी महिला, बैंक के लोगों ने ऐसा पकड़ा
डर के कारण घर में नहीं की चर्चा
पीड़ित किशोर ने डर के कारण अपने घर वालों को इसके बारे में कुछ नहीं बताया. लेकिन, 31 जुलाई को पीड़ित युवक को पता चला कि तीनों ने उसका अश्लील वीडियो मोबाइल में बना लिया है. इस बात का पता चलने पर पीड़ित युवक ने इस घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया और फिर थाने पहुंचकर तीनों युवकों के खिलाफ शिकायत की.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh Nuns Bail: छत्तीसगढ़ ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में दो नन और एक अन्य को मिली जमानत