मंत्री राकेश सिंह विशेष स्वच्छता अभियान में हुए शामिल, कहा, ' 22 जनवरी को सभी लोग अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाएं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के परिपालन में जबलपुर नगर निगम ने विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया था. मंत्री राकेश सिंह ने स्वच्छता श्रमदान के बाद मंदिर समिति के सभी पदाधिकारियों, उपस्थित स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मंत्री राकेश सिंह ने मंदिर परिसर की धुलाई भी की

Madhya Pradesh News: श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्रभू श्रीराम के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर के उपलक्ष्य में जबलपुर नगर निगम द्वारा आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह शामिल हुए.  उन्होंने गढ़ा कछपुरा स्थित गौतम जी की मढ़िया हनुमान मंदिर परिसर की सफाई की. प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मंदिर की सफाई की और सफाई के बाद मंदिर के अंदर और बाहर धुलाई भी की. इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन लोकनिर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह के साथ सैंकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की और सफाई में अपना योगदान दिया.

ये भी पढ़ें भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, जायसवाल और शिवम दुबे ने खेलीं तूफानी पारियां

'सभी लोग 22 जनवरी को अपने घरों में दीपोत्सव मनाएं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के परिपालन में जबलपुर नगर निगम ने विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया था. मंत्री राकेश सिंह ने स्वच्छता श्रमदान के बाद मंदिर समिति के सभी पदाधिकारियों, उपस्थित स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया और आग्रह किया कि 22 तारीख के पहले 21 जनवरी तक इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा, " 22 जनवरी को सभी लोग अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाकर अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में प्रकाश फैलाएं. इससे भगवान श्रीरामलला जी का आशीर्वाद हम सबको प्राप्त होगा."

Advertisement

ये भी पढ़ें जबलपुर नगर निगम में शामिल हुई साढ़े 10 करोड़ की अत्याधुनिक टर्नटेबल लैडर मशीन, शहरवासियों को मिलेगा बहुत फायदा

Advertisement
Topics mentioned in this article