
Mandsaur News: अंतर्राज्यीय तस्करों के खिलाफ मध्य प्रदेश के मंदसौर में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में दो तस्करों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स जब्त किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, मावता फंटा ग्राम के बेहपुर नादंवेल रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को रोककर जांच की गई. इस चेकिंग के दौरान बाइक से अवैध मादक पदार्थ एम. डी ड्रग्स जब्त किया गया. साथ ही राजस्थान के प्रतापगढ़ के कोटडी के रहने वाले दो तस्करों को भावगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया.
6 लाख से अधिक का सामान जब्त
अवैध मादक पदार्थ एम. डी. पाउडर - 55.85 ग्राम, जिसकी कीमत 5 लाख 60 हजार रुपये.
Realme कंपनी का एक मोबाइल फोन- इसकी कीमत 10,000 रुपये
Redmi का मोबाइल फोन, जिसकी कीमत 10,000 रुपये
बिना नंबर की एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक, जिसकी कीमत 60,000 रुपये
5 लाख 60 हजार रुपये का M.D पाउडर जब्त
पुलिस ने इन तस्करों के कब्जे से 55.85 ग्राम एम. डी. पाउडर जब्त किया, जिसकी कीमत 5 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है. साथ ही दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीबन 20 हजार रुपये और अवैध मादक पदार्थ तस्करी के उपयोग में लायी जा रही बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को जब्त किया है, जिसकी कीमत 60,000 रुपये है.
आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं में मामला दर्ज
आरोपी समीर (21 वर्ष) और बाबर खान पठान (24 वर्ष) प्रतापगढ़ के कोटडी का रहने वाला है. वहीं दोनों तस्करों के खिलाफ थाना भावगढ़ में अपराध क्रमांक 39/25 धारा 8/22 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़े: हवा में थी गेंद... फिर कैच लेने के लिए विकेट कीपर क्विंटन डिकॉक ने किया कुछ ऐसा, दंग रह गए दर्शक