विज्ञापन

मऊगंज में फिर हुई हिंसा, जमीन के लिए हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला, झड़प में कुछ लोग घायल 

Mauganj Hinsa: मऊगंज में एक बार फिर से हिंसा हुई है. यहां हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. 

मऊगंज में फिर हुई हिंसा, जमीन के लिए हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला, झड़प में कुछ लोग घायल 
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Mauganj Voilence: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. गडरा हत्याकांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि एक और दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. जिले के दुअरा बिछरहटा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 40 साल के बाबूलाल साहू को पीटा और फिर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

धारदार हथियारों से किया हमला 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम को करीब 5 बजे गांव में साहू परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया था.विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान डमरू साहू, उनके बेटे हिरन साहू और पत्नी उर्मिला साहू ने मिलकर धारदार हथियारों से बाबूलाल साहू पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि झड़प में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. 

घटना की सूचना मिलते ही मऊगंज के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.वहीं झड़प में घायल लोगों को इलाज के लिए मऊगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीनों आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी 

पुलिस ने हत्या के आरोपी डमरू साहू, हिरन साहू और उर्मिला साहू को तुरंत हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि आखिर विवाद किन कारणों से इतना बढ़ा कि हत्या तक नौबत आ गई.

ये भी पढ़ें दहशत में नक्सलवाद...नक्सली लीडर का कमांडर को पत्र, लिखा- कोई भी ठिकाना हमारे लिए नहीं है सेफ 

जिले में बढ़ रही हिंसा से लोग डरे 

मऊगंज जिले में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं. गडरा हत्याकांड के बाद अब यह दूसरा बड़ा मामला सामने आया है, जिसने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें Naxali Chaitu: मुठभेड़ में मारा गया या भाग निकला मोस्ट वांटेड नक्सली श्याम उर्फ चैतू? 25 लाख रुपये का है इनामी


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close