विज्ञापन

शादी से दो दिन पहले गई जान, घर में गूंज रही थी शादी की शहनाई; अब छाया सन्नाटा

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शादी की खुशियों के बीच एक घर में मातम छा गया. एक शख्स की शादी से दो दिन पहले ही सड़क हादसे में मौत हो गई.

शादी से दो दिन पहले गई जान, घर में गूंज रही थी शादी की शहनाई; अब छाया सन्नाटा

Madhya Pradesh Hindi News: मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में बुधवार की रात सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. मृतक की अगले ही दिन लगन और 11 मई को शादी तय थी, लेकिन इससे पहले ही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसकी जिंदगी छीन ली. मृतक की पहचान वीरेंद्र तिवारी (निवासी मिश्रगवा) के रूप में हुई है, जो पेशे से वीडियोग्राफर थे. हादसे में उनके दो परिचित भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र बुधवार शाम हनुमना से अपने गांव लौट रहे थे. रास्ते में नईया नाला के पास उन्हें दो परिचित मिल गए. तीनों सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों युवक सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरे.

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

स्थानीय लोगों की मदद से घायल वीरेंद्र को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य दो युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए हनुमना अस्पताल भेजा गया है.

घर में चल रही थी शादी की तैयारी

वीरेंद्र के घर में शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थीं. बुधवार को घर में धार्मिक कार्यक्रम 'मानस' का आयोजन भी चल रहा था, लेकिन कुछ ही पलों में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. गांव में शोक की लहर है और परिजन गहरे सदमे में हैं.

बोलेरो जब्त

पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close